Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी बच्चों के लिए रानीगंज में क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत

खेल प्रेमी छात्र स्व. राघव सारडा की स्मृति में क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत

रानीगंज :- महावीर व्यामशाला समिति की तरफ से एक क्रिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को उद्योगपति रामकुमार सारडा ने फीता काटकर किया एवं कहा कि खेल प्रेमी छात्र स्वर्गीय राघव सारडा की स्मृति में क्रिकेट कोचिंग प्रशिक्षण का शुरुआत की गई है. जिसमें क्रिकेट के ट्रेनर बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देंगे एवं उन्हें क्रिकेट के प्रति भी उत्साहित करेंगे.

काफी समय से मारवाड़ी समाज के बच्चों के लिए इसकी जरूरत थी

संस्था के अध्यक्ष श्री कृष्ण जाजोदिया एवं सचिव रविंद्र डालमिया ने बताया कि कई वर्षों से मारवाड़ी समाज के बच्चों के लिए क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैंप की जरूरत थी एवं लोगों की मांग थी महावीर व्यामशाला समिति के मैदान में क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जाए। उद्योगपति रामकुमार सारडा के सहयोग से आज यह सपना सच हुआ एवं 12 महीने बच्चे क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करके जिला स्तर राज्य स्तर एवं भारत स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता में इस शहर के खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे ऐसी हमें आशा है.

अब राजस्थानी समाज के बच्चे बेहतर क्रिकेट सीख पाएंगे : संगीता सारडा

इस मौके पर बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि रानीगंज शहर में क्रिकेट खेल प्रशिक्षण कैंप के आयोजन में अब राजस्थानी समाज के बच्चे बेहतर क्रिकेट सीख पाएंगे. संस्था के सचिव रवीना डालमिया ने कहा कि खेल प्रेमी स्वर्गीय राघव शारदा के परिजनों ने इस कोचिंग सेंटर मैं आने वाले खर्च में मदद की है संस्था के तमाम सदस्य उनके परिजनों के प्रति आभार प्रकट करते हैं. इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया, कोलफील्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी सुशील गनेरीवाला, विशाल सारडा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Last updated: दिसम्बर 14th, 2017 by Raniganj correspondent