Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक द्वारा कोऑपरेटिव सप्ताह का पालन

रानीगंज-ऑल इंडिया कोऑपरेटिव सप्ताह के तहत रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक द्वारा शनिवार को कोऑपरेटिव सप्ताह का पालन करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक पैसा के सभागार में किया गया ।इस कार्यक्रम में कोऑपरेटिव के सीआरसीएस कोसीक गोस्वामी,एस आई सुदेशना चक्रवर्ती कोऑपरेटिव बैंक ट्रेड यूनियन के नेता संदीप सिंह रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गोपाल आचार्य गौतम घटक डॉ० राम दुलाल बोस चैंबर ऑफ कॉमर्स संदीप भालोटिया पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान समाजसेवी आलोक बोस मंजू गुप्ता सऊद खान के अलावा ऑपरेटिव बैंक के मुख्य अकाउंटेंट सुब्रतो दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गोपाल आचार्य ने कहा रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक आज रानीगंज में आसपास के अंचल के लोगों को जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका पालन कर रही है एवं यह कोऑपरेटिव बैंक इस अंचल में सुनाम अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक बैंकिंग के अलावा समय-समय पर सामाजिक कार्यों को भी अंजाम देती है। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने भी कॉपरेटिव बैंक की भूमिका पर अपना विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम में पूर्व चैयरमेन दिलीप सिंह, कन्हैया सिंह,जुगल गुप्ता उज्जवल मंडल,आदी उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 17th, 2018 by Raniganj correspondent