Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज सिटीजन फोरम की बैठक में बाईपास , सबडिविजन , बस स्टैंड सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई

रानीगंज सिटीजन फोरम की आज मीटिंग रामकुमार खेतान स्कूल के कॉन्फ्रेंस रूम में हुई जिसमें कई रानीगंज की समस्याओं पर चर्चा हुई । अध्यक्ष राम दुलाल बोस ने कहा कि सर्वप्रथम हमें रानीगंज को सबडिवीजन करने की मांग करनी चाहिए । हमें यहाँ एक मॉडर्न बस स्टैंड भी चाहिए । यहाँ के जो दो बाईपास रास्ते हैं उनको भी सुचारु रूप से चालू किया जाए जिससे रानीगंज बाजार पर वाहनों का भार कम हो और जो आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं उसमें कमी होगी ।

इन सब समस्याओं को लेकर हम अड्डा चेयरपर्सन तापस बनर्जी सबडिवीजन को लेकर मंत्री मलय घटक और रानीगंज की अन्य समस्याओं के लिए हम मेयर साहब को पत्रों द्वारा अवगत कराएंगे ।

सचिव रवीन्द्र सिंह ने पिछली मीटिंग की हुई चर्चा को सभी से अवगत कराया साथ ही साथ एक रानीगंज सिटीजन फोरम की ऑफिस की जल्दी व्यवस्था करने की सबने मंशा जाहिर की ।

आज की मीटिंग में गौतम घटक, कन्हैया सिंह, प्रमोद जैन, विजय खेतान, उज्जवल पातेसरिया, विद्युत पांडे, उज्ज्वल मंडल, गोपाल आचार्य, मंजू गुप्ता , राजेन्द्र प्रसाद खेतान मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Raniganj correspondent