Site icon Monday Morning News Network

शरीर मन और भावनाओं को एक ताल में लाती है

सिंगर को सम्मानित करते मेयर

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के 60 वें स्थापना दिवस व डायमंड जुबली वर्ष के अवसर पर चैंबर के हॉल में आर्ट ऑफ लिविंग आध्यात्मिक संस्था के अंतर्राष्ट्रीय सिंगर प्रवीण मेहता ने भजन कीर्तन का विराट कार्यक्रम में भक्तों को भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रवीण मेहता ने बताया कि हमें एक बेहतर समाज बनाने के लिए निरंतर प्रयत्न करना चाहिए यह तभी संभव है जब हम खुद में स्थिर हो जाएं । उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी द्वारा प्रणायाम सुदर्शन क्रिया के अभ्यास करने से लोगों का जीवन सफल हो सकता है ।उन्होंने बताया कि सुदर्शन क्रिया एक सहज लयबद्ध शक्तिशाली तकनीक है जो विशिष्ट प्राकृतिक श्वास की लयो के प्रयोग से शरीर मन और भावनाओं को एक ताल में लाती है । यह तकनीक तनाव, थकान और क्रोध ,निराशा, अवसाद जैसे नकरात्मक भावों से मुक्त कर शांत व एकाग्र मन उर्जित शरीर के साथ एक गहरा विश्राम प्रदान करती है ।सुदर्शन क्रिया जीवन को एक विशिष्ट गहराई प्रदान करती है ।सुदर्शन क्रिया स्वास्थ्य प्रसंता शांति और जीवन से परे के ज्ञान का अज्ञात रहस्य है ।इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया एवं कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के इंटरनेशनल सिंहर प्रवीण मेहता ने आध्यात्मिक विचारों को प्रस्तुत करके लोगों को अध्यात्म के प्रति नयी चेतना दिशा के प्रति प्रेरित किया है ।उनके द्वारा आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है। इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से मेयर जितेंद्र तिवारी नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ,बोरों चेयरपर्सन संगीता सारडा, मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के दिवेन्दू भगत एवं पार्षद सीमा सिंह को शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। चैंबर कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि चैंबर के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केक काटकर समारोह की शुरूआत की गई । प्रवीण मेहता द्वारा कई आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुति से लोग थिरकने लगे ।आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के वीरेंद्र सिंह ,धर्मवीर सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चैंबर के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान, सचिव संतोष टाटिया,उज्जवल मंडल ,पवन टंडन ,अरुण भारतीय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Last updated: जून 7th, 2018 by Raniganj correspondent