Site icon Monday Morning News Network

दस प्रतिशत छुट के साथ तीन दिवसीय ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन

ट्रेड लाइसेंस बनवाने को पहुंचे व्यावसाईगण

रानीगंज -रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के सहयोग से व्यवसाइयों की दुकानें तथा अन्य व्यवसायिकप्रतिष्ठानों के लिए ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से पाँच सौ व्यवसाइयों से अधिक ने रजिस्ट्रेशन करवाया. व्यवसाइयोंको आसानी पूर्वक फौरन प्रोविजनल ट्रेड लाइसेंस प्रदान किया गया.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि बहुत दिनों से कई व्यवसाईंट्रेड लाइसेंस के आवेदन को लेकर काफी परेशान थे, कई व्यवसाइयों का कहना था कि कई बार बोरो कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते है. श्री भालोटिया नेबताया नगर निगम के मेयर को इस समस्या की जानकारी दी गई, मेयर ने फौरन रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को चैंबर के हॉल में ही कैंपलगाकर तुरंत ट्रेड लाइसेंस देने की अनुमति दे दी. श्री भालोटिया ने बताया कि नगर निगम के मेयर ने हमेशा व्यवसाइयों के साथ सहयोग किया है, किसी भीप्रकार की समस्या की जानकारी उन्हें देने के बाद तुरंत कार्यवाही होती है एवं समस्या का समाधान होता है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष टाटिया नेबताया आसनसोल नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस के वीरेन अधिकारी, एवं परिजात चक्रवर्ती के द्वारा व्यवसाइयों को आसानी पूर्वक ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरणएवं नया ट्रेड लाइसेंस भी प्रदान किया गया. इतना ही नहीं दस फीसद शुल्क भी कम लिया गया है. कार्यक्रम के चेयरमैन प्रदीप नंदी ने कहा कि व्यवसाइयों केलिए इतनी सुविधा प्रदान करना नगर निगम के मेयर की उदारता है, हम चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्सके हॉल में काफी आसानी पूर्वक व्यवसाइयों को ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण एवं नए ट्रेड लाइसेंस सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है, शुल्क में भी 10 प्रतिशतकी कटौती की गई है.

सभी व्यवसाइयों में प्रसन्ता देखी जा रही है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के उज्जवल मंडल, ललित झुनझुनवाला, ओम केजरीवाल, शताब्दीअधिकारी, अरुण भारतीय, अरविंद सिंघानिया ने कार्यक्रम को बनाने में अहम भूमिका निभाई. मुख्य रूप से उपस्थित बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहाकि 3 दिनों के इस कैंप में 500 से ज्यादा लोगों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किया, लोगों की भारी संख्या को देखते हुए और 2 दिनों का समय कैंप को दियाजा रहा है ताकि और भी लोगों का ट्रेड लाइसेंस रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आसानी पूर्वक बन सके.

Last updated: सितम्बर 20th, 2018 by Raniganj correspondent