रानीगंज । आगामी 26 जनवरी को व्यापार बंद के तहत रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में अध्यक्ष संदीप भाटिया ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा कि इस बंद का समर्थन देश के तमाम व्यवसाई संगठनों के साथ हम लोग भी समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार ने जीएसटी नियम को कठोर बना दिया है अर्थात जटिल बना दिया है। इससे पूरा व्यापारिक जगत परेशान हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कोरोना महामारी को लेकर पहले से ही व्यवसाई की कमर टूट चुकी है । जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए था लेकिन ऐसा न करके उसे और भी जटिल बना दिया गया है । इसका हम लोग विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जीएसटी का सरलीकरण की जाए और व्यवसायियों का मदद की जाए क्योंकि व्यापारी ही देश का रीड है।
Last updated: फ़रवरी 24th, 2021 by