Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के नए थानेदार को रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज संदीपन चटर्जी को स्वागत किया गया। संदीपन चटर्जी को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से सभा का संचालन अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने किया।

उन्होंने रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकलापों के बारे में एवं पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में उपस्थित व्यक्तियों के साथ जानकारी साझा की । संदीपन चटर्जी ने कहा कि वर्तमान में रानीगंज में जाम की समस्या सबसे बड़ी समस्या उभर कर आई है ,जिससे निपटना एक बहुत बड़ी चुनौती हो गई है, लेकिन आने वाले समय में वह इसे जल्दी से जल्दी समझाना चाहेंगे।

इसे साथ ही अन्य कई समस्याओं पर भी चर्चा हुई । उपस्थित व्यक्तियों ने पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्यों की सराहना की एवं अपनी कई समस्याओं को भी चटर्जी के सामने रखा। पंजाबी मोड़ के कई हिस्सों में लाइट नहीं होने की व्यवस्था एवं रोड की दुर्दशा की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुनील गनेरीवाला ने किया. सभा में उज्जवल मंडल, संजीव गनेरीवाला , हरि सोमानी, बाबूलाल सोमानी, शताब्दी अधिकारी, कैलाश मोदी, विनोद गुप्ता, संतोष टाटिया, विमल सराफ आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से संस्था के सदस्यों ने रानीगंज थाना में पहुँचकर थाना प्रभारी संदीपन चटर्जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रीन क्लब की ओर से राजेश सिंह ,प्याली बनर्जी, कैलाश मोदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2021 by Raniganj correspondent