Site icon Monday Morning News Network

भाजपा जीत को लेकर मनाई खुशी, जो भय से मौन साधे थे , खुलेआम खुशियाँ मनाते देखे गए

बच्चे-बच्चे ने मनाया भाजपा जीत की खुशी

भाजपा उम्मीदवार की जीत को लेकर मनाई खुशी

रानीगंज । लोकसभा निर्वाचन के घोषित परिणाम के तहत आसनसोल संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो द्वारा टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन से बढ़त की खबर पाते ही भाजपाइयों में भारी उत्साह देखा गया। अंचल के विभिन्न भाजपा कार्यालय में जहाँ एक और केसरिया अबीर गुलाल लगाकर हर्षोल्लास मनाया वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी जीत का जश्न मनाया। खुशी से पटाखे भी फोड़े।यह सिलसिला देर रात तक चलती रही। मतगणना के पूर्व तक जो हर्ष टीएमसी कार्यकर्ताओं में देखी जा रही थी वह मुनमुन सेन के बाबुल सुप्रियो के हाथों शिकस्त के खबर से अचानक मायूसी में बदल गई।

गड़बड़ी संभालने के लिए पुलिस थी मुस्तैद

इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इस आशंका को देखते हुए रानीगंज के सेआरसोल हाई स्कूल में 90 की संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद है। वहीं दूसरी ओर पुलिस शहर में गश्त लगा रही थी ।

शहर के अधिकांश जगह पर एक ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि आशा के विपरीत जहाँ पूरे देश में भाजपा ने जीत हासिल किया वहीं पश्चिम बंगाल में भी भाजपा ने अप्रत्याशित जीत हासिल एवं इस जीत के पश्चात आगामी आसनसोल नगर निगम चुनाव तथा विधानसभा चुनाव को लेकर भी लोग चर्चा करते नजर आए।

मॉर्निंग-वॉकर सदस्यों में भी जीत की चर्चा जोरों पर

भाजपा जीत की चर्चा में मशगूल मॉर्निंग वाकर्स ग्रुप

दूसरी ओर सुबह से ही रानीगंज के चौक चौराहे से लेकर विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही इस चुनाव को लेकर चर्चाओं के साथ नुक्कड़ पाटिया भी खूब चली। साथ-साथ मॉर्निंग वॉकर के सदस्यों में इस चुनाव को लेकर चर्चा का दौर भी चलता रहा ।

जो भय से मौन साधे थे , खुलेआम खुशियाँ मनाते देखे गए

खुलकर खुशियाँ मानते लोग

कल तक जो व्यापारी व्यवसाय इस चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार का मत देने से इनकार करते थे उनके अंदर एक अलग उन के अंदर एक अलग भय था । लेकिन परिणाम के बाद पूरा का पूरा मानो रानीगंज के परिवेश ही बदल गया है । खुलेआम लोग इस चुनाव को लेकर चर्चा करते देखे गए ।

आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी इस्तीफा देने की भी बात काफी चर्चा में रहे क्योंकि अनेकों सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफा देने की तस्वीर भी देखी गयी।

Last updated: मई 24th, 2019 by Raniganj correspondent