Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के दुकानदारों ने किया मेयर से अतिरिक्त मुआवजे का आवेदन

रानीगंज व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल मेयर से अधिक मुआवजे की गुजारिश करते हुये

रानीगंज व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल मेयर से अधिक मुआवजे की गुजारिश करते हुये

रानीगंज -बीते रामनवमी के दूसरे दिन रानीगंज में हुए हिंसक घटना में क्षतिग्रस्त बड़े पूंजी के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल रानीगंज के वार्ड नंबर 89 के पार्षद आरिज जलेस के नेतृत्व में शुक्रवार प्रातः मेयर के निवास स्थान पर पहुँचकर अतिरिक्त मुआवजा दिलाने का आवेदन किया।

नाकाफी है दस हजार का मुआवजा , लाखों की संपत्ति जली है

इस मौके पर ताज शु ,बिना शू,फैंसी शू, राज शू, पूनम रेडीमेड, गायत्री रेडी मेड, विशु साव सहित लगभग 16 से 17 दुकानदार मेयर के पास पहुँचे एवं उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम अपने स्तर से ₹10हजार करके प्रत्येक क्षतिग्रस्त दुकानदारों को मुआवजा प्रदान कर रही है, पर उनके दुकानों के लाखों रुपए कि संपत्ति जल गए । दुकान बर्बाद हो गए । ऐसी स्थिति में उन्होंने मेयर से अधिक से अधिक मुहावजे की मांग किया।

मेयर ने खड़े किए हाथ , राज्य सरकार से मदद मांगने की बात कही

जिसको सुनकर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से मरम्मत का कार्य तथा अपने स्तर से आर्थिक सहायता करने का भी कार्य कर रही है। पर और अधिक सहायता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से आवेदन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक दुकानदारों को क्षति पूर्ण मिल सके। उन्होंने कहा इस कार्य के लिए उनका हर हर संभव प्रयास जारी है ।

लीडरशिप के अभाव के कारण घटी यह घटना

दूसरी ओर पार्षद आरिज जलेश मेयर ने कहा कि रानीगंज में हुए घटना के पश्चात रानीगंज में लीडरशिप के अभाव के कारण आज तक भी रानीगंज के हटिया में खरीदारों का आगमन पूर्ण रूप से नहीं हो रहा है अभी भी लोग भयभीत है वहीं उन्होंने मेयर से रानीगंज के प्रभावित्त इलाके में एक दो दिन के अंतराल आने का आवेदन किया जिसको मेयर ने सहर्ष स्वीकारते हुए रविवार प्रातः के आने की बात कही।

Last updated: अप्रैल 8th, 2018 by Raniganj correspondent