Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज बोरो कार्यालय में पब्लिक ग्रिवांस सेल बनाने की योजना

रानीगंज बोरो कार्यालय में बैठक करते मेयर जितेंद्र तिवारी। साथ में हैं बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा, कंचन तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण

रानीगंज बोरो कार्यालय में बैठक करते मेयर जितेंद्र तिवारी। साथ में हैं बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा, कंचन तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण

शुक्रवार को रानीगंज बोरो कार्यालय में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ  मेयर ने कहा  कि  रानीगंज की जनता का नगर निगम संबंधित कार्य तत्काल किया जाना चाहिए ।  इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपना कार्य बखूबी से निभाना पड़ेगा ।  उन्होंने कहा कि रानीगंज की जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए शीघ्र ही रानीगंज बोरो कार्यालय में पब्लिक ग्रीवांस सेल की शुरुआत की जा रही है । जिसने लोग अपनी समस्या एवं इलाके की समस्या को अधिकारी के पास रख पाएंगे ।

हर दिन की जानकारी मेयर को देनी होगी

उन्होंने कहा कि ग्रीवांस सेल अधिकारी प्रतिदिन लोगों की समस्याओं की सूचना बोरो चेयरपर्सन एवं स्थानीय पार्षद को देगा इसके अलावा प्रतिदिन लोगों की समस्याओं की जानकारी मेयर को भी दी जानी चाहिए । मेयर ने कहा कि अभी भी बहुत से लोग आसनसोल नगर निगम में आकर फरियाद करते हैं कि उनका नगर निगम संबंधित कार्य में देरी हो रही है । आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होना चाहिए नगर निगम संबंधित जो भी कार्य लोग लेकर आएं उसकी जाँच पड़ताल करके जितनी जल्दी से जल्दी हो सके वह कार्य पूरा होना चाहिए । मेयर ने कहा कि रानीगंज सेनेटरी विभाग के वाहनों के रखरखाव के लिए एक पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि टैक्स, जन्म प्रमाण, बिल्डिंग प्लान या फिर और निगम संबंधित किसी कार्य लोगों का आता है तो उसे तुरंत किया जाए इस मौके पर रानीगंज के बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद उपस्थित थे

Last updated: फ़रवरी 9th, 2018 by Raniganj correspondent