Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज ब्लॉक अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जा

मंगलवार को पश्चिम बर्दवान जिला के समाधिपति विश्वनाथ बाउरी, रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन बाबू राय, चेयरपर्सन संगीता सारडा , पार्षद सीमा सिंह ने आलू गोरिया अस्पताल का निरीक्षण किया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अस्पताल की कई बीघा खाली जमीन है। कुछ जमीन पर वर्षों से कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है। उन्होंने जिला समाधिपति से निवेदन किया कि अस्पताल की खाली जमीन को बाउंड्री वॉल करवा दिया जाए तो आने वाले दिनों में जमीन सुरक्षित रहेगी । उन्होंने कहा कि अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में वातानुकूलित मशीन की जरूरत है क्योंकि गर्मी के दिनों में प्रतिदिन महिलाओं के प्रसव के दौरान चिकित्सकों को एवं मरीजों को काफी परेशानी होती है। चिकित्सकों के रहने के क्वार्टर की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मत की जरूरत है इसके अलावा अस्पताल परिसर के पास एक शौचालय की भी निर्माण की आवश्यकता है। जिला समाधिपति श्री बाउरी ने कहा कि अस्पताल की खाली जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा उसके पश्चात धीरे-धीरे अस्पताल में विकास का कार्य किया जाएगा । चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि रानीगंज बोरो कार्यालय की तरफ से अस्पताल परिसर में शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा । रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन बाबू राय ने कहा कि अस्पताल में सबसे पहले बाउंड्री वाल का कार्य होगा उसके पश्चात लगातार विकास का कार्य तेजी से किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 9th, 2018 by Raniganj correspondent