Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में भाजपा ने मनाया समरसता दिवस

डॉ अंबेडकर की जयंती पर भाजपा द्वारा मनाया गया समरसता दिवस

बच्चों को कॉपी कलम पेंसिल प्रदान की गई

बच्चों को कलम प्रदान करते भाजपा नेता मदन त्रिवेदी

“पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” के तहत रानीगंज भाजपा मंडल की और से वार्ड नुम्बरा 92 तथा 93 नंबर वार्ड के करीब 200 गरीब बच्चों को कॉपी पेंसिल तथा चॉकलेट प्रदान की गई । इस मौके पर रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, महासचिव दिनेश सोनी, मदन त्रिवेदी,अलख देव पांडे संतोष राय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

एबीवीपी ने भी मनाया समरसता दिवस

बच्चों को कॉपी-कलम प्रदान करते एबीवीपी नेता अविनाश चतुर्वेदी 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सामाजिक समरसता दिवस का पालन करते हुए रानीगंज के राजपाड़ा स्थित विवेकानंद पल्ली में 100 स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल बैग कॉपी कलम पेंसिल प्रदान की गई । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला व्यवस्थापक अविनाश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव, संचिता मोदी, अनूप दत्ता, पंकज सिंह , यश चौहान ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । इस मौके पर अविनाश चतुर्वेदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक नई दशा एवं दिशा प्रदान कर भारत को आज विश्व के अन्य देशों के लोगों की जुबान पर ला दिया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उज्जवला गैस योजना सहित कई सामाजिक पकल्पों के तहत देस लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है । ऐसी स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी अहम भूमिका पालन कर शिक्षा के उत्थान में भूमिका पालन कर रही है। सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य यह कार्यक्रम की गई है ।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2017 by Raniganj correspondent