शहर में बढ़ती लोड शेडिंग से तंग आकर रानीगंज वार्ड संख्या 34 के भाजपा नेताओं ने विद्युत विभाग के बाहर प्रदर्शन किया एवं विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा ।
भाजपा नेता ओंकार नाथ केसरी ने कहा कि रानीगंज शहर में विद्युत की व्यवस्था चरमरा गई है , लोड सेटिंग की समस्या से लोगों का जनजीवन बेहाल है । जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरे रानीगंज के निवासी एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएँगे ।
भाजपा नेता प्रबीर गोस्वामी एवं श्रीराम सिंह ने कहा कि 3 महीनों का बिजली बिल एक साथ आने के कारण बहुत से लोग बिल देने में असमर्थ रहते हैं । एक महीने का बिल आने से उपभोक्ता आसानी से बिल का भुगतान कर सकेंगे ।
रानीगंज के विद्युत अभियंता काशीनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि रानीगंज में बहुत से इलाकों में ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं । लोगों की समस्या का समाधान अतिशीघ्र किया जाएगा ।