Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज एक नजर में

रानीगंज। महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म जयंती रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में शिक्षक छात्र एवं लायंस क्लब के सदस्यगण ने मिलकर हवन पूजन में है हिस्सा लिया।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ० भट्टाचार्य ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने समाज के कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाए थे, बाल विवाह दहेज जैसे कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी उन्होंने नारी समाज को आगे लाने के लिए विशेष रूप से काम किए। शिक्षा, भारतीय संस्कृति सभ्यता के प्रति जागरूक करना इनका प्रमुख उद्देश्य रहा है।

उन्होंने कहा कि महर्षि के दिखाए गए मार्गों का अनुकरण करना ही उनके जन्म जयंती को सफल बनाना है। इस अवसर पर लायंस क्लब की ओर से कंबल वितरण की गई जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष सुशील गनेड़ीवाला राजेश जिंदल अन्य सदस्य गणउपस्थित थे ।

यूक्रेन में युद्ध की वजह से फंसे हुए हैं रानीगंज शिशु बागान के बाशिंदा बलवंत कुमार सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह

रानीगंज शिशु बागान के बाशिंदा बलवंत कुमार सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह भी भारत के अन्य छात्रों की तरह यह छात्र भी यूक्रेन में युद्ध की वजह से फंसे हुए हैं। हालांकि बलवंत सिंह ने कहा कि प्रत्येक दिन बच्चे से बातचीत हो रही है। हम लोगों को भरोसा है कि भारत सरकार सुरक्षित मेरे पुत्र को मेरे घर तक पहुँचा देगी।

उन्होंने बताया कि मैं एक साधारण एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्यरत हूँ। लेकिन मेरी दिली इच्छा है कि मेरे पुत्र एक अच्छा चिकित्सक बने। हम लोगों ने जब अपने देश में मेडिकल की परीक्षा में दाखिला नहीं करवा पाए तो स्थिति बनी हमने भी अपने पुत्र को यूक्रेन के लविव इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाए। वह पिछले 4 वर्षों से वहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहा है। 2 वर्षों का शिक्षा के बाद वह स्वदेश लौटने वाला था। लेकिन यूएसए एवं यूक्रेन के युद्ध की वजह से यह स्थिति बनी है। पुत्र रोहित ने बताया है कि हम लोग भारत के 50 छात्रों के एक ग्रुप में है और वहाँ से पोलैंड जाने के लिए तैयारी में हैं इसके लिए भारतीय दूतावास से बातचीत हुई है और वह पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2022 by Raniganj correspondent