Site icon Monday Morning News Network

स्तब्ध रहा रानीगंज फिर भी छिट-पुट हिंसा की खबरें आती रही

रानीगंज में तैनात विशेष सुरक्षा बल

पश्चिम बर्धमान जिले का प्रमुख व्यवसायी शहर रानीगंज आज पूरी तरह से सन्नाटे में तब्दील हो गया। दूर-दूर तक सन्नाटा ही सन्नाटा दिख रहा था । दुकान , रास्ता घाट सभी बंद था । चारों ओर पुलिस प्रशासन के बल रानीगंज के शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात थे वहीं दूसरी ओर रानीगंज में अमन चैन को वापस लाने के लिए राज्यमंत्री व पुलिस प्रशासन से लेकर सभी रानीगंज थाने में दिखे । बीते रात से ही रानीगंज शहर में मानो अघोषित कर्फ्यू लागू कर दी गई हो। चारों ओर रात भर पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों का आना आवागमन जारी था । हालाँकि कल की घटना को लेकर यहाँ के आम लोग सकते में दिखे। पुलिस के विरोध में जनता का आक्रोश आज भी देखने को मिली ।

कल की घटना से सभी सकते में थे

राम नवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा पर पथराव होने की वजह से दो गुटों के बीच सांप्रदायिक दंगा भड़क गया और देखते ही देखते पूरा शहर रणभूमि में तब्दील हो गया । कहीं आग कहीं तोड़फोड़ कहीं लूटपाट की वारदात हुई । काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से बीते रात से ही 144 धारा लागू कर दी गई । आज रानीगंज रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन के समीप पूरी तरह से सन्नाटा का माहौल रहा । कल हील बस्ती इलाका में रामनवमी को लेकर जो स्थिति थी वह आज विपरीत था । रास्ते पर जले हुए वाहनों और दुकान के सामान नजर आ रहे थे । शिव मंदिर रोड व बड़ा बाजार की स्थिति भी सन्नाटा में तब्दील थी।

मंत्री मलय घटक , मेयर जितेंद्र तिवारी, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा ने की बैठक

प्रशासन ने पूरे रानीगंज अंचल में बंद रखने की अपील की । आज रानीगंज थाने में राज्य श्रम मंत्री मलय घटक मेयर जितेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक सोहराब अली एवं आसनसोल दुर्गापुर के कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा ने बैठक भी की। चंद शब्दों में मंत्री मलय घटक ने कहा कि ऐसे समय में जनता के पास खड़ा होने की जरूरत है । उन्होंने अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें । बहुत तरह से अफवाह फैलाई जा रही है । उन्होंने कहा सब कुछ सामान्य हो जाएगा । रानीगंज के लोग अमन चैन प्रतीक हैं । वह मृतक महेश मंडल के परिजनों से मिलने रानीगंज मेजिया घाट पर पहुँचे ।

प्रभावित इलाके में दिन भर पुलिस की गस्ती रही

रानीगंज के प्रभावित इलाकों में गस्ती जरती पुलिस

कमिश्नर लक्ष्मीनारायण मीणा ने खुद कमान संभाले हुए रानीगंज का दहशत भरा इलाका वरदही, कर्बला सहित रानीगंज के अनेकों क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ दौरा किया । आज भी जब पुलिस वरदही इलाके में पुलिस गस्ती कर रही थी । उस दरमियान पत्रकारों को स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जब बम बाजी इस क्षेत्र में की जा रही थी और बेकसूर की हत्या कि गई उस वक्त पुलिस प्रशासन ने कोई मदद नहीं किया । जब इस अंचल के महिला-पुरुष सभी रानीगंज थाने में पहुँचकर आक्रोश जताया तो पुलिस इस क्षेत्र में आई । रानीगंज थाना प्रभारी पर कल से ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है । स्थानीय लोगों का आरोप है के रानीगंज पुलिस इस राम नवमी के अवसर पर सतर्क होते और प्रशासनिक कार्यवाही इमानदारी से की होती तो ऐसी घटना नहीं घटती । पुलिस की कार्यवाही पर यहाँ के व्यवसायी खुलेआम आरोप लगा रहे हैं ।

लोग अब आगे की योजना पूछ रहे हैं

वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से कल हुयी आगजनी का मालवा उठाने का काम चला लेकिन स्थानीय व्यवसायी व हाट बाजार में काम करने वाले लोग काफी आक्रोशित थे क्योंकि कल की घटना में सबसे अधिक रानीगंज हटिया के लोगों को क्षति पहुँचाई गई। हटिया पूरी तरह से तहस-नहस हो गई और जल कर मलबे में तब्दील हो गयी। हटिया में कामकाज करने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन इस घटना को किस रूप में लेती है यहाँ के लोगों के लिए इनकी क्या योजना है स्पष्ट करें तभी रानीगंज हटिया को खोलने दें।

शाम को फिर से बमबाजी की खबरें आने आलगी

दिन भर पूरा माहौल शांत रहने के बाद शाम को रानीगंज के उसी इलाके से बमबाजी की खबरें आने लगी । समाचार लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी

Last updated: मार्च 27th, 2018 by Raniganj correspondent