Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की ख़बरें

केरल आपदा को दर्शाती कलाकृति

सीताराम जी मंदिर में भव्य झूलन महोत्सव का उद्घाटन

रानीगंज -रानीगंज सीताराम जी मंदिर में भव्य झूलन महोत्सव का उद्घाटन बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने किया. मौले पर उन्होंने कहा कि रानीगंज सीताराम जी मंदिर का झूलन महोत्सव पूरे राज्य स्तर पर प्रसिद्ध है. मंदिर के प्रति लोगों की विशेष आस्था जुड़ी हुई है. इसेऐतिहासिक मंदिर भी कहा जाता है एवं यह मंदिर जागृत मंदिर है.

झूलन मेला के अवसर पर वृंदावन की रासलीला फूलों से सजे झूलों पर विराजे बाल गोपाल का दृश्य देखकर भक्तगण आनंदित हो गए. उन्होंने बताया कि सीताराम जी मंदिर के सभी भक्तगण ने मिलकर भव्य झूलन महोत्सव का आयोजन किया है. इस वर्ष की सबसे आकर्षक अमरनाथ गुफा की झांकी है, जो बर्फ के द्वारा सजाई गई है. झूलन मेले में केरल में बाढ़ से हुई तबाही को बहुत ही सरल तरीके से दिखाई गई है एवं इसके माध्यम से वहाँ के लोगों को सहायता देने के लिए भी सहयोग मांगी गई है. विशिष्ट अतिथि रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने बताया कि रानीगंज श्री सीताराम जी मंदिर में आकर्षक झूलन मेला को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे ऋषिकेश, हरिद्वार में झूलन मेला होता है.

इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. भक्तगण इस मनोरम दृश्य को देख कर आनंदित हो उठे. मंदिर कार्यकारिणी कमेटी प्रदीप सराया, विमल बाजोरिया,जयप्रकाश जाजोदिया, रमेश मरोदिया, पवन बाजोरिया, शिबू बजाज, राजेश सतनालिका मुख्य रूप से उपस्थित थे. मेला में कई देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियाँ भी सुशोभित कर रही है. भारी संख्या में भक्तों की भीड़ मेले को देखने आई. दूरदराज इलाकों से भी कई भक्तगण कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट कैंप का आयोजन

रानीगंज -राज्य सरकार के श्रम विभाग और रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से चैंबर के हॉल में शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट कैंप का आयोजन किया. इस दौरान व्यापारियों ने लाइसेंस का आवेदन एवं कइयों ने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाया. श्रम विभाग के उप कमिश्नर विदेश मंडल ने बताया कि शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में दुकानों से अभिप्राय ऐसे स्थल से है, जहाँ वस्तुओं को फुटकर या थोक के तौर परविक्रय किया जाता है, कार्य स्थल भी इस अधिनियम के अंतर्गत विनियमित है.

उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से आवेदनकर्ता को प्रतिष्ठान पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया गया है, इस तरह के कैंप का होना बेहद जरूरी है, जिससे व्यापारियों को लाइसेंस का नवीनीकरण की सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के मालिकों को अपना बिजनेस शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है. इस मौके पर आसनसोल श्रम विभाग के इंस्पेक्टर सूत्राधु घोष ने व्यापारियों की समस्या सुनी एवं हर संभव मदद करने का प्रयास की बात कही.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भदोरिया ने बताया कि व्यापारियों की मांग थी कि इस लाइसेंस का नवीनीकरण सुविधाजनक एवं सरलीकरण तरीके से होना चाहिए, इसलिए हम लोगों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में इस कैंप का आयोजन किये. कैम्प के माध्यम से कुल 50 व्यापारियों ने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय डालमिया, कार्यक्रम के संयुक्त चेयरमैन हरी सोमानी, शताब्दी राय ने व्यापारियों का सहयोग किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

रानीगंज -रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के विकास को लेकर आगामी 30 अगस्त को रानीगंज के स्पोर्ट्स एसेंबली में होने वाले त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज एवं जन संवाद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार की संध्या वार्ड नंबर 88 के ईस्ट कॉलेज पाड़ा छोटा गेट के समीप स्थानीय लोगों को लेकर आसनसोल हिंदी अकादमी की ओर से एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आसनसोल हिंदी अकादमी के सचिव मनोज यादव ने करते हुए कहा त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज इस अंचल के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेज है, इस कॉलेज में वर्तमान में 29 विषयो के अंडर ग्रेजुएट तथा 7 विषयो की पीजी की पढ़ाई की होती है।

कॉलेज को इस वर्ष नेक भी मिला है, यहाँ के अधिक से अधिक लोगों को इस कॉलेज से जोड़ना है। इस बात को ध्यान में रखकर आगामी 30 तारीख को रानीगंज के स्पोर्ट्स एसेंबली के सभागार में आसनसोल नगर निगम एवं आसनसोल हिंदी एकेडमी के द्वारा एक जनसंवाद किया जा रहा है ।इस जनसंवाद का विषय है उच्च शिक्षा में त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज की भूमिका। उन्होंने कहा कि इस जनसंवाद में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर अपने विचार प्रस्तुत करें ताकि कॉलेज का विकास और किस प्रकार किया जा सके।

इस बैठक में वार्ड पार्षद सीमा सिंह ने कहा कि जब से आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी बने हैं तब से इस कॉलेज का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है, एवं इस कॉलेज मैं गर्ल्स हॉस्टल बनना चाहिए। साथ ही साथ इस शहर में हिंदी बालिका विद्यालय की भी जरूरत है। उन्होंने बताया कि यह गर्व का विषय है कि इतने बड़े कॉलेज उनके वार्ड में अवस्थित है।

प्राचीन पंचदेव शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन

रानीगंज -वार्ड संख्या 93 के अन्नपूर्णा लेन बुजीर बांध स्थित लगभग डेढ़ सौ वर्ष प्राचीन पंचदेव शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को 6 जोड़ों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक की गई। मौके पर स्थानीय रामायण पाठ वाचक द्वारा रामायण पाठ की जा रही है। अरविंद सिंघानिया ने बताया लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व उनके पूर्वज शिवप्रसाद सिंघानिया ने इस मंदिर की स्थापना की थी, एवं इस अंचल में एकमात्र यही शिव मंदिर हुआ करता था और लोग दूरदराज से यहाँ पर व्यापार करने के लिए आने के दौरान यहाँ विश्राम किया करते थे।

रानीगंज में होलिका दहन यही हुआ करता था, कुछ वर्षों पश्चात महावीर व्यायाम समिति में होलिका दहन का कार्यक्रम आरंभ हुई। इस मंदिर में लगभग एक सो वर्ष पूर्व श्याम गिरी नागा संप्रदाय के साधु ने धुनि रमाई थी एवं एक एक करके कई नागा साधु आते गए और कई नागा साधुओं की समाधि यहाँ बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के बगल में बुजीर बांध नामक काफी प्राचीन तालाब है, इस तालाब में प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान मां दुर्गा को इसी तालाब से पूजा पंडाल में ले जाया जाता है एवं वापस इस मंदिर में विसर्जन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर मां अन्नपूर्णा मंदिर के साथ ही बजरंगबली, मां काली मंदिर है,

हम लोगों ने निर्णय लिया है कि इस मंदिर को मिलकर इसका पूर्ण रूप से जीर्णोद्वार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्वार में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिबन्दू भगत के सहयोग से लगभग 35 लाख रुपए की लागत से इस मंदिर तथा तालाब का जीर्णोद्वार की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सिंह सहित अन्य का सहयोग रहा।

Last updated: अगस्त 24th, 2018 by Raniganj correspondent