Site icon Monday Morning News Network

महामूर्ख ख़िताब से नवाजे गए लखीसराय के अधिकारीगण

पत्रिका का विमोचन करते अधिकारीगण

महामूर्ख सम्मेलन सह रंगौर पत्रिका का लोकार्पण

कौमी मिल्लत, अपराधमुक्त एवं अल्कोहल रहित होली पर्व सामाजिक सदभाव और तरक्की का प्रतीक है .
उपरोक्त बातें जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने होलिका दहन पूर्व संध्या नगर अवस्थित डीएलपी एण्ड क्लब के तत्वावधान में आयोजित महामूर्ख सम्मेलन सह 18 वीं रंगौर पत्रिका लोकार्पण के पश्चात व्यक्त की .
एसपी ने कहा कि होली पर्व सभी धर्म के लोग मनाते हैं और रंग -गुलाल लगाकर आपसी दुश्मनी को मिटाकर दोस्ती का नया पैगाम देते हैं.

अतिथियों को टोपी पहनाकर महामूर्ख की खिताब से भी नबाजा गया

इस दौरान होली के लोकगायन एवं हास्य-व्यंग्य कविता
प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया .
भावुक हो एसपी अरविंद ठाकुर ने स्वयं रंग बरसे भींगे चुनर वाली गीत गाकर कलाकारों की हौसला आफजाई की. इसके पूर्व समारोह में आये अतिथियों को टोपी पहनाकर महामूर्ख की खिताब से भी नबाजा गया एवं एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रिम बधाई दी .

मौके पर डीसीएलआर नीरज कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, कबैया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, संरक्षक शैलेंद्र कुमार राय, नप सभापति अरविंद पासवान, गौतम कुमार, मनोज कुमार, शर्मा , प्रकाशक रणजीत सम्राट, राजेश शर्मा , कवि दया नंद सिंह बेधडक, अजय भदानी, ओम प्रकाश स्नेही सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Last updated: मार्च 3rd, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi