Site icon Monday Morning News Network

खेल प्रतिभा को निखारने में रंगा माटी कारगार – थाना प्रभारी

पांडेश्वर थाना द्वारा रंगा माटी उत्सव के तहत कुमारडीह खेल मैदान में आयोजित नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बंकोला के जीएम टीके सरकार, थाना प्रभारी मनोरजंन मण्डल, जिला परिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती और प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभा को निखारने के लिये ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है, जिसके तहत रंगा माटी उत्सव के माध्यम से फुटबाल क्रिकेट बॉलीबाल समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रमीण क्षेत्रों से खेल में अपनी प्रतिभावान दिखाने वालों को सरकार के तरफ से प्रशिक्षण समेत आगे खेलने के लिये सभी तरह की मदद दी जायेगी

। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने और खेल प्रतिभा निखारने के लिये रंगा माटी उत्सव कारगर साबित हो रहा है। पांडेश्वर प्रखंड के सभी 6 पंचायतो के साथ पांडेश्वर थाना और कुमारडीह क्लब समेत कुल 8 टीमें क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही है। प्रथम दिन 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश किये, शनिवार 9 फरवरी को सेमीफाइनल में विजयी 2 टीमों के बीच फाइनल मैच होगा।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent