Site icon Monday Morning News Network

रांची में उपद्रव के बाद धनबाद पुलिस मुस्तैद

*रांची में उपद्रव के बाद धनबाद जिला प्रशासन मुस्तैद*

धनबाद
रांची में शुक्रवार 10 जून को प्रदर्शन में हिंसा और उपद्रव के बाद धनबाद में पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है. प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.शहर के चप्पे चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शहर के साथ ही अन्य संवेदनशील इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है. शहर में 11 जून को हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात दिखी.

डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिले के विभिन्न थानों में उपद्रव क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. इन सभी क्षेत्रों में दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. सुबह से ही उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस गश्त कर रही है. साथ ही इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस की साइबर सेल एक्टिव है. इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last updated: जून 11th, 2022 by Arun Kumar