Site icon Monday Morning News Network

रामनवमी जुलूस में भड़की हिंसा, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा बराकर से रामनवमी के अवसर पर जुलुस निकाली गई थी, इस दौरान बराकर स्टेशन रोड में डीजे में गाना बजाए जाने पर आपत्ति की गयी। इसी में बात बढ़ गयी और धीरे-धीरे वृहद रूप ले लिया। कई दुकानों में तोड़-फोड़ की गयी, मोटरसाइकिल जला दी गयी। दोनों ओर से आरोप लगाए जा रहे है कि पहले उस तरफ पत्थर बाजी हुई, जिसके कारण मामला भड़क गया।

सूचना मिलते ही जिला शासक, पुलिस आयुक्त समेत जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और भारी संख्या में रेफ के जवानों को उतारकर मामले पर काबू पाया गया। अभी मामला शांत किन्तु तनावपूर्ण है । पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर हरकत पर पुलिस नजर बनाये हुए। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है।

मौके पर पहुंचे कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी ने घटना पर दुख व्यक्त किया एवं सभी से शांति बनाए रखने की अपील की ।

 

वीडियो

Last updated: अप्रैल 15th, 2019 by News Desk