Site icon Monday Morning News Network

बिना डीजे , ढोल-मंजीरे के साथ भारतीय सांस्कृतिक तरीके से निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा

फाइल फोटो

रानीगंज आगामी 14 तारीख रविवार को रानीगंज में रामनवमी को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाले जाने वाली शोभा यात्रा में इस बार पाश्चात्य संस्कृति की छाप नहीं नजर आएगी एवं विशुद्ध रूप से इस बार की शोभायात्रा भारतीय लोक संस्कृति पर आधारित होगी। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद रानीगंज शाखा के सचिव शुभम गुप्ता ने देते हुए बताया कि इस बार शोभायात्रा में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा ।

शोभायात्रा में इस बार भारतीय संस्कृति के ढोल-मंजीरे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं भजन कीर्तन के साथ यह शोभायात्रा पूरे शहर में परिक्रमा करेगी।

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा की पूर्व संध्या रानीगंज के 35 स्थानों में रामलला की पूजा अर्चना की जाएगी एवं कई स्थानों से शोभा यात्रा रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित डॉल्फिन मैदान में पहुँचेगी जहाँ से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।

यह शोभायात्रा बड़ा बाजार, मारवाड़ी पट्टी, तिलक रोड बर्न्स प्लाट, स्टेशन रोड होते हुए एनएसबी रोड होकर शिशु बागान, पीएन मालिया रोड, एतवारी मोड़ होकर सी आर रोड होते हुए वापस डॉल्फिन मैदान में जाकर समाप्त होगी ।

शोभायात्रा आपसी सौहार्द तथा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाए इसके लिए प्रशासन से लगातार लगातार संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष के दुःखद घटना को देखते हुए इस बार सभी विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों से तथा शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों से आवेदन किया किया जा रहा है संयमित होकर इस शोभा यात्रा को सफल बनाएं ।

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा प्रातः 9 बजे डॉल्फिन मैदान से निकलेगी। रामनवमी को लेकर रानीगंज शहर के विभिन्न अंचलों में केसरिया झंडा लगाए जा रहे हैं ।

Last updated: अप्रैल 12th, 2019 by Raniganj correspondent