Site icon Monday Morning News Network

जय श्रीराम के नारों से राममय हुआ क्षेत्र

शोभायात्रा में शामिल भक्तगण

सीतारामपुर -शनिवार की सुबह श्री श्री सार्वजनिक महावीर समिति अपर बाजार, हनुमान मंदिर से श्री रामनवमी के उपलक्ष्य पर विशाल  शोभायात्रा बजरंगबली के निशान के साथ निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में महिलायें- पुरुष और बच्चे शामिल होकर भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाया. शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकल कर स्टेशन कॉलोनी , एसएन रॉय रोड होकर जीटी रोड होते हुए नियामतपुर मोड़ से वापस मंदिर परिसर में पहुँची जहाँ सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से समस्त सीतारामपुर राममय हो गया था. निर्मल गुप्ता ने बताया कि 25 मार्च यानि रविवार को संध्या बेला ध्वजा पुजन के साथ रामनवमी पुजन प्रारंभ होगा और प्रसाद वितरण किया जायेगा. 26 मार्च को संध्या सांस्कृतिक अनुष्ठान और विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित  भजन कलाकारों द्वारा भजनो की अमृतवर्षा प्रभु इच्छा तक होगी. इस अवसर पर अशोक साव, संजय गुप्ता, अनिल साव, धर्मेंद्र साव, शुभम मिश्रा, राहुल बराट, दिनेश मोदी, जय प्रकाश वर्णवाल, निर्मल गुप्ता, श्याम साव, ब्रह्मप्रकाश, विशाल गुप्ता, सुजल गुप्ता, अमित  सिंह, संतोष वर्मा, मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 24th, 2018 by News Desk