Site icon Monday Morning News Network

रामनवमी आखाडा में बोले विधायक – सभी धर्मों को एक जैसा सम्मान मिलना चाहिए

विधायक को सम्मान देते आखडा कमेटी सदस्य

पांडेश्वर । रामनवमी को लेकर पांडेश्वर और आसपास के इलाकों में धूमधाम से अखाड़ा निकाला गया । पुलिस प्रशासन की दिशा निर्देश के तहत सभी जगहों से निकलने वाले अखाड़ों का अलग-अलग रूट तय किया गया था । एक जगह सभी अखाड़ा टीमों को नहीं मिलने देने से लोगों में नाराजगी भी देखी गयी ।

पुराने अखाड़ा कमिटी डालूरबांध मन्दिर में विधायक जितेन्द्र तिवारी उपस्थित हुए । अखाड़ा कमिटी के लोगों ने उनका स्वागत किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सभी धर्मों का एक जैसा सम्मान होना चाहिए और रामनवमी का पर्व हमलोगों को आपसी भाईचारा और खुशी उमंग के साथ मनाना चाहिए क्योंकि यह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से संबंधित पर्व है और इसी महीना में उनका जन्म हुआ था । भगवान श्रीराम ने सभी को साथ लेकर चलने का सीख दिया था । आज हम उनकी बातों का अनुसरण करते हुए पर्व धूमधाम से मनाये ।

बुद्धिजीवी मंच की ओर से डीवीसी मोड़ में अखाड़ा टीम के लिये शर्बत का भी इंतजाम कराया गया था । लाठी झंडों के साथ जयश्रीराम का उदघोष करते हुए अखाड़ा डालूरबांध खुट्टाडीह पांडेश्वर बाजार समेत आसपास से गाजेबाजे के साथ अखाड़ा निकाला गया । जगह-जगह पुलिस की तैनाती से अखाड़ा शांति ढंग निकला ।

Last updated: अप्रैल 13th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent