Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर : रामनवमी अखाड़े पर पुलिस आयुक्त ने की शांति बैठक, डी जे, भड़काऊ गाने पर रोक

नगर भवन, मधुपुर में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि इस पर्व को सभी लागों के द्वारा शांति एवं सौहार्द के साथ मनायी जाय। साथ ही सभी अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस की टाइमिंग आदि की रुपरेखा तैयार की जाय एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जहाँ सी0सी0टी0वी0 कैमरा की आवश्यकता हो, वहाँ सी0सी0टी0वी0 कैमरा का अधिष्ठापन कराया जाय।

निर्धारित रूट से ही चलेगी जुलुस, झंडा 15 फिट से अधिक नहीं होना चाहिए

इसके अलावे उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों द्वारा शांतिपूर्वक ढंग से निर्धारित रूट लाईन से ही जुलूस निकाला जाय एवं विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाय ताकि विधि व्यवस्था संबंधी किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जुलूस के रूटलाईन में परिवर्तन नहीं होगा एवं जुलूस के साथ चलने वाले पताके की लंबाई 15 फीट से अधिक नहीं होनी चाााहिए एवं यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सभी अखाड़ों का मोबाईल नंबर जिला प्रशासन के पास उपलब्ध हो और सभी अखाड़ों द्वारा उनके कर्मियों के पहचान हेतु संबंधित आई0डी0 प्रूफ निर्गत किया जाय।

डी0जे0 पर पाबन्दी, 40 डेसिबल से अधिक साउंड नहीं होना चाहिए, भड़काऊ गाने पर रोक

उपायुक्त द्वारा रामनवमी के दिन अग्निशामक गाड़ी व एम्बूलेंस की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाने एवं कन्ट्रोल रूम से इसकी लगातार निगरानी किये जाने की बात भी कही गयी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों को धारा-149 के तहत् नोटिस दे दिया जाय कि किन्हीं के द्वारा डीजे आदि का प्रयोग न किया जाय एवं माईक सिस्टम की आवाज भी 40 डेसिबल से अधिक नहीं होनी चाहिये और न ही किसी भी प्रकार का अश्लील या साम्प्रदायिक भावना को ठेस पहुँचाने वाला गाना बजाया जाय।

छोटे मोटे विवाद विवेक से हल करें

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि रामनवमी के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। उनके द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि उनके द्वारा सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाया जाय एवं छोटी-मोटी बातों को आपस में विवेक से हल करने का प्रयास किया जाय। यदि अपने आस-पास कुछ गलत दिखता है तो उसकी सूचना अविलंब अपने नजदीकी थाना एवं जिला प्रशासन को दी जाय ताकि मनचलों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आगे की कार्यवाही कि जा सके। साथ ही उनके द्वारा सभी डी0जे मालिकों का वाह्टस एप्प ग्रुप बनाकर माॅनिटरिंग की जाने की बात भी कही गयी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अखाडों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस का वीडियो रिकाॅर्डिंग कराये जाने एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था की जाने की बात भी कही गयी।

16 लाइसेंस एवं 7 गैर-लाइसेंस वाले अखाड़ा समिति हैं

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री नन्द किशोर लाल द्वारा बताया गया कि 16 लाइसेंस वाले एवं 7 गैर-लाइसेन्स वाले अखाडा समिति हैं एवं इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी अखाड़ा समितियों का जुलूस का मार्ग तय करना एवं सुरक्षाव्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करना है।

बैठक में प्रशिक्षु आई0ए0एस0 श्री कर्ण सत्यार्थी, डीएसपी श्री अशोक कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, इन्सपेक्टर श्री विनोद सिंह सहित शान्ति समिति के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 20th, 2018 by Ram Jha