Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद में रामनवमी महोत्सव शुरू, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

बुदबुद। बुदबुद सिंडीकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट प्रांगण में सामाजिक और धार्मिक संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में शनिवार को नव दिवसीय रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। नवरात्र के पहले दिन शनिवार को इसके उपलक्ष्य में झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, इसमें बड़ी संख्या में कन्या एवं महिलायेंं शामिल हुई, 1001 कन्या एवं महिलायें आदित्य भास्कर छठ घाट से कलश में जल लेकर सुकडाल मोड़, मानकर रोड, एमूनेशन रोड होते हुए यात्रा वापस प्रारंभ स्थान पर आकर समाप्त हुआ। जहाँ आदित्य भास्कर छठ घाट में जल को अभिषेक किया। भक्त गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम के जयकारे लगाते चल रहे थे। महोत्सव स्थल पर पुरोहित राम छत्रिय मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत राम, हनुमान और माँ दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना की गई, विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल को सुबह में बाइक रैली निकाली जाएगी और संध्या के समय झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इस मौके पर अन्य सहयोगी भक्त दीप नारायण राय, विनोद भगत, रवीन्द्र शर्मा, राकेश साव, नंदू साव आदि ने भक्तों के जलापान का प्रबंध किया।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2022 by Ramesh Kumar Gupta