Site icon Monday Morning News Network

आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी का आखाड़ा निकाला जाना चाहिए : एसीपी

रामनवमी अखाड़े को लेकर पांडेश्वर थाना परिसर में पुलिस उपायुक्त अभिषेक मोदी की अध्यक्षता में रामनवमी आखाड़ा कमिटी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रामनवमी के दिन निकलने वाले आखाड़ा कमेटियों को दिशानिर्देश दिया गया।

एसीपी बिलाल ने कहा कि सभी को पुलिस के दिशा निर्देश का पालन करते हुए आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी का आखाड़ा निकाला जाना चाहिए और इसके लिये सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

चुनावी माहौल के चलते पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट है। असामाजिक तत्वों के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है और अफवाह से बचकर अखाड़ा को शांतिपूर्ण सम्पन कराने में पुलिस को सहयोग करना होगा।

थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल ने कहा कि आखाड़ा में शामिल होने वाले भक्तों के लिये पानी और शर्बत की व्यवस्था कुछ स्वयंसेवी संस्था के तरफ से कराने की बात सामने आयी है, जो एक अच्छी पहल है। पुलिस को आप जहाँ चाहे सहयोग करने के लिये तैयार रहेगी और किसी अफवाह पर ध्यान ना दे एवं पुलिस को खबर करे।

बैठक में सर्कल इंस्पेक्टर के अलावा डालूरबांध आखाड़ा कमेटी, खुट्टाडीह आखाड़ा कमिटी समेत जवालभंगा, पांडेश्वर, फूलबागान, मोहाल आदि सभी जगहो की आखाड़ा कमेटीयान उपस्थित थी।

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent