Site icon Monday Morning News Network

बच्चों की प्रतिभा निखारने के साथ गरीबों की सहायता करना प्रशंसा का कार्य

बीडीओ को स्वागत करते टीएमसी कर्मी

पांडेश्वर । स्कूली बच्चों को लेकर उनकी प्रतिभा को निखारने के साथ गरीबों को सेवा करना एक अच्छी पहल है और इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाय कम है डालूरबांध 4 नम्बर खेल मैदान में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोलते हुए पांडेश्वर प्रखंड के विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर ने उक्त बातें कही ।

रामकृष्ण मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओंके बीच नृत्य संगीत और बाहर के बच्चों द्वारा गीत संगीत का आनन्द देर संध्या तक अभिभावकों और दर्शकों ने उठाया टीएमसी कार्यकर्ता बासु राजभर देव पासवान समेत अन्य कर्मियों के सहयोग से आयोजित नववर्ष के आगमन के पहले इस कार्यक्रम में केन्द्रा की एक क्लब को फुटबाल सामग्री देने के साथ गरीब महिलाओं को गर्म शाल भी वितरित किया गया जबकि नृत्य संगीत में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओंको पुरस्कार भी दिया गया ।

इस अवसर पर पूर्व हेडमास्टर आलोक कुमार सिन्हा एनसी पाल थाना के एसआई सौमेन बनर्जी रामकृष्ण मॉडल स्कूल की प्रचार्या शिवानी मुखर्जी एचएमएस नेता रमेश सिंह अनिरुध्द सिंह केंदा पंचायत सदस्या सुषमा मिश्रा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent