धनबाद। कतरास के रामकनाली व पी अंतर्गत रामकनाली BCCL कोलियरी के चार नंबर खदान में बीती रात अपराधियों ने लगभग दो लाख के केबल लूट लिए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लगभग 25 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने पहले तो खदान पर तैनात सुरक्षाकर्मी को बंधक बना लिए फिर उसके बाद खदान में दाखिल होकर लगभग 200 मीटर केबल काट लिये। घटना की सूचना कोलियरी प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी है। पुलिस के द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है।
Last updated: दिसम्बर 15th, 2020 by