Site icon Monday Morning News Network

रमेश पांडेय ने भाई बनकर अपने कंधे पर 21 सौ लड़कियों का विवाह की ली जिम्मेवारी, अब तक 15 लड़कियों के शादियों में दिया है योग दान

धनबाद। धनबाद जिले के समाज सेवक नेता रमेश पांडेय ने आज दो जोड़े को उनके शादी में सामान दिया है । विगत कुछ दिन पहले ही रमेश पांडे ने प्रेस वार्ता कर यह ऐलान किया था कि 21 सौ लड़कियों का विवाह वह अपने खर्च से करवाएंगे जिसकी शुरूआत हो गई है। उन्होंने आज दो बेटियों की शादी के लिए सामान देकर कर दिया है । इस दौरान शादी में जो भी सामान लगते हैं जैसे अलमीरा, पलंग, कपड़े, बेड आदि देते है ।

रमेश पांडे ने बताया कि उनके कहे मुताबिक जैसे-जैसे उन्हें सूचना मिल रही है वह सभी लड़कियों के विवाह में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिनकी भी लड़कियों की शादी में कठिनाई हो रही है वो आवेदन देकर सूचित करें, इसी संदर्भ में अभी तक लगभग 1000 आवेदन आ चुका है और अभी तक 10 से 15 लड़कियों की शादी में सहयोग कर चुके हैं।


विकास कुमार,धनबाद

Last updated: सितम्बर 13th, 2020 by News Desk Dhanbad