Site icon Monday Morning News Network

आँकन स्कूल ऑफ आर्ट द्वारा रेम्बो क्रियेटर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

सालानपुर। आँकन स्कूल ऑफ आर्ट द्वारा रविवार को जेमारी गेट स्थित रिलायबल स्कूल प्रांगण में एक दिवसीय “रेम्बो क्रियेटर” 2023  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में नियामतपुर, चलबलपुर, रूपनारायणपुर, चित्तरंजन, समेत कल्यानेश्वरी क्षेत्र के छात्र छात्राओं समेत कुल 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आँकन स्कूल ऑफ आर्ट के निदेशक मलय नाथ ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में वाटर कलर, डेमोक्र्स, ब्लैक प्रिंट आर्ट का प्रदर्शन किया गया, उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लक्ष्य है, आज के समय में चित्रकला हुनर के साथ साथ जीविका का भी साधन है। मौके पर बिकाश कुंडू, प्रशांतो भट्टाचार्य, अनिरुद्ध मंडल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जनवरी 29th, 2023 by Guljar Khan