Site icon Monday Morning News Network

श्रीपुर शिव मंदिर में एक माह तक अखंड रामायण पाठ

फाइल फोटो

श्रावण माह के उपलक्ष्य पर  जामुड़िया के श्रीपुर शिव मंदिर में अगले 27 अप्रैल से एक माह तक अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होने जा रहा है। यह जानकारी राधाकृष्ण कृपालु निकेतन के महंत “चक्रधरनाथ” जी ने दी।  उन्होने बताया कि मंदिर कमिटी के सचिव मकरंद सिंह एवं अध्यक्ष विनोद शर्मा की अगुआई में पूरे श्रीपुरवासियों के सहयोग से मंदिर में अखंड रामायण पाठ होने जा  रहा है।

शिव की शरण में राम और रावण दोनों गए

महंत चक्रधरनाथ


 

उन्होने बताया कि प्रभु राम शिव के अनन्य भक्त थे । लंका पर चढ़ाई से पूर्व उन्होने शिव की पूजा की थी और शिव की कृपा से उन्हें विजय प्राप्त हुयी।  उन्होने कहा कि शिव बहुत ही दयालु हैं। देव, दानव, नाग, भूत-पिशाच, नर, किन्नर  सभी शिव की शरण  में जाते हैं और सभी पर शिव की कृपा समान रूप से बरसती है। उन्होने बताया कि शिव की शरण में राम और रावण दोनों गए । ज्ञानी और अज्ञानी भी शिव की शरण में जाते हैं। शिव बड़े निराले हैं। सभी को अपने शरण में ले लेते हैं।

 

 

 

Last updated: जुलाई 24th, 2018 by News Desk Monday Morning