Site icon Monday Morning News Network

रामअवतार आउटसोर्सिंग का काम शुरू नहीं हुआ कार्यस्थल पर सन्नाटा

लोयाबाद-कनकनी कोलियरी अंतर्गत आई नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार का काम मंगलवार को भी शुरू नहीं हो सका। कार्यस्थल पर मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा। कार्यस्थल पर तैनात जिला पुलिस बल को भी वहाँ से हटा लिया गया है। देखा जा रहा है कि कंपनी भी अपना काम शुरू करने में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रही है । सूत्रों की माने तो रामअवतार कंपनी अपना काम किसी पेटी काॅन्ट्रैक्टर को देना चाहती है। हालांकि कंपनी ने कार्यस्थल पर अपने नौ वोल्वो टीपर वाहन और तीन पोकलेन मशीन उतारे है। मालुम हो कि धारा 144 के लगे रहने के बावजूद सोमवार को यहाँ ग्रामीण विस्थापित एकता मंच के बैनर तले कनकनी के ग्रामीणों ने रामअवतार के कार्यस्थल पर नियोजन व पुनर्वास की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।

इस दौरान कॉंग्रेस व जमसं कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया। बाद में लोयाबाद थाने में प्रदर्शनकारियो व कंपनी प्रबंधन में वार्ता हुई जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी का काम शुरू करने की बात कही गई। यहाँ पूर्व में 22 अगस्त को आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमिपूजन के दौरान गोली बम के धमाको से इलाका दहल उठा था। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन व ग्रामीणों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था। आउटसोर्सिंग स्थल पर तनावपूर्ण स्थिती को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रामअवतार के कार्यस्थल के 500 -700 मीटर परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया। हालांकि कंपनी को अब भी स्थानीय ग्रामीण रैयतों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि अभी तक बीसीसीएल द्वारा रैयतों को पूर्ण रूप से मुआवजा व अन्य मांगे पूरी नहीं कि गई है ।

Last updated: अगस्त 31st, 2021 by Pappu Ahmad