Site icon Monday Morning News Network

रोजेदारो के घर-घर जाकर शेहरी एवं इफ्तार सामग्री प्रदान की

रोजेदारो के सामग्री देते मो.नदीम

कुल्टी -आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के स्थानीय समाजसेवी मोoनदीम (बबलू भाई) के नेतृत्व में स्थानीय युवाओ की टीम ने जरूरतमन्द रोजेदारो के घर-घर जाकर शेहरी एवं इफ्तार सामग्री प्रदान की. इस संदर्भ में मोoनदीम ने बताया कि कुल्टी के 65 नंबर वार्ड स्थित इमली तालाब, हसनपुरा, रहिमपुरा, निचुग्राम, साही मुहल्ला एवं मजिदिया पार्क क्षेत्र में लगभग दो सौ लोगों को रमजान किट प्रदान किया गया. प्रत्येक रोजेदारो को रमजान सामग्री दी गई. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक रमजान सामग्री वितरण की गई. मोoनदीम ने बताया कि इस नेक कार्य में उनके साथ समाजसेवी युवाओ की टीम में मुख्यरूप से जमशेद नसरी, मोoकमाल, मोoजिलानी, मोoअरमान, मोoफरीद, मोoयासीन सहित स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा. मोoनदीम ने कहा कि माहे रमजान बरकत और इबादत का महीना होता है, इस दौरान जो शख्स रोजे रखता है और इबादत करता है उसे अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा शवाब मिलता है. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग भी जो आर्थिक तंगी के कारण सेहरी और इफ्तार सही से नहीं कर पाते है, उन्हीं रोजेदारो को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम चलाया गया और सभी रोजेदारो सेहरी और इफ्तार के लिए सामग्री दी गई. क्योंकि इस्लाम धर्म का कहना है कि यदि आपके पडोसी भूखे है तो आपका कोई भी इबादात पूरा नहीं हो सकता है. अपने गरीब पडोसी और रिश्तेदारों का ध्यान रखने पर काफी जोर दिया गया है.

Last updated: मई 19th, 2018 by News Desk