Site icon Monday Morning News Network

नर-नरायण सेवा ही ईश्वर की सेवा है : सत्यानन्द जी महाराज

अजय नदी किनारे रामकृष्ण मन्दिर के 12वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन पुरुलिया आसनसोल और गीताभवन बीरभूम के महाराज जी उपस्थित थे ।

अपने प्रवचन के दौरान सत्यानन्द जी महाराज ने कहा कि नर नारायण की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा कहलाती है भगवान ने साफ शब्दों में कहा है कि हमारी सेवा नर नारायण की सेवा ही है जो गरीबों कमजोरों को अपनी क्षमता अनुसार सेवा करता है तो मुझे बहुत प्रसन्नता होती है ।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुये लोग

उन्होंने कहा कि आज रामकृष्ण परमहंस माँ शारदा और स्वामी विवेकानंद की मन्दिर प्रागण में भक्तों की सेवा और उनकी स्वास्थ्य जाँच साफ दर्शाता है कि मंदिर के प्रबंधन प्रत्येक वर्ष नर नारायण की सेवा में अपनी भक्ति को समाहित करके ईश्वर की कृपा प्राप्त कर रहा है ।

मन्दिर के संस्थापक और ईसीएल के पूर्व जीएम पुलक वरण चक्रवर्ती ने कहा कि यह मंदिर स्थापना के बारहवे वर्ष भक्तों के सहयोग से भंडारा और मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन लगातार होते आ रहा है और भक्तों की अपार श्रद्धा के चलते ही यह संभव होता है ।

इस अवसर पर जाने-माने अधिवक्ता जितेन चटर्जी ईसीएल और हेल्थ वर्ल्ड के चिकित्सक समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 17th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent