Site icon Monday Morning News Network

वर्षों बाद रानीगंज में आज से शुरू हुआ सप्ताहव्यापी राम कथा का आयोजन

रानीगंज। वर्षों के बाद श्री राम कथा का आयोजन मुरलीधर भवन में आयोजित हुआ। कथा के प्रारम्भ में महामंडलेश्वर के स्वामी विवेकानंद पुरी जी ने कहा कि प्रभु राम के बिना जीवन अधूरा है कथा के क्रम में मां पार्वती द्वारा भगवान शिव से प्रभु राम के जन्म को लेकर की गई । जिज्ञासाओं और भगवान शिव द्वारा दी गई जानकारियों का मार्मिक वर्णन किया गया ।

18 मार्च तक होगी श्री राम कथा, स्वामी विवेकानंद पुरी जी सुनाएँगे कथा

श्री राम कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है कथा सुनने मात्र से ही प्रभु की कृपा मिलती है । इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे ।मुख्य रूप से उपस्थित गिरिडीह से आए प्रमोद कुमार अग्रवाल एवं मेघना अग्रवाल ने बताया कि 10 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक श्री राम कथा का आयोजन आयोजित होगा। संयोजक  राजू चौधारी ने बताया कि श्री राम कथा प्रसंग एवं मुख्य उत्सव को दर्शाया जाएगा । 8 दिन के इस कार्यक्रम के पहले दिन ही सैकड़ों भक्तगण दूरदराज इलाकों से आए । प्रतिदिन राम कथा प्रसंग स्वामी विवेकानंद पुरी जी के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में श्री शिव विवाह, श्रीराम जन्म महोत्सव, श्री सीताराम विवाह , श्री राम भगवान की जीवन यात्रा ,श्री भरत जी का प्रसंग , चित्रकूट धाम , श्री सीताराम जी पंचवटी में, श्री हनुमान चरित्र सुंदरकांड, लंका विजय एवं श्री रामजी का राज्य अभिषेक की जानकारी कथा के माध्यम से दी जाएगी।

Last updated: मार्च 10th, 2018 by Raniganj correspondent