Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में तीन दिवसीय व्याख्यान माला का शुभारम्भ आगामी 15 जून से

रानीगंज – दुर्गापुर के प्रकाश परिवार की ओर से स्पार्टस ऐसेम्बली रेस्टोरेन्ट में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई कि दुर्गापुर के विधान भवन में तीन दिवसीय 15 जून से 17 जून 2018, संध्या 6 से रात्रि 9 बजे तक श्रीराम का आर्दश (व्याख्यान माला) का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अनन्त श्री विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शुभार्शीवाद एवं पूज्य महाराज श्री के प्रतिनिधि दण्डी स्वामी जी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री शारदापीठम, द्वारका के मुखावृंद से निःसृत त्रिदिवसीय श्रीराम का आदर्श (व्याख्यान माला) का आयोजन होगा।

संवाददाता सम्मलेन में जानकारी देते हुए प्रकाश परिवार के सदस्य 

श्रीमती सीमा प्रसाद ने बताया कि 15 जून को संध्या 5 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें सैकड़ों महिला, पुरूष एवं बच्चों के शामिल होने की आशा है उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीडीए चेयरमेन सह आसनसोल दक्षिण विधायक तापस बनर्जी होगें।

संवाददाता: संजीत गुप्ता (रानीगंज)

Last updated: जून 14th, 2018 by Pankaj Chandravancee