Site icon Monday Morning News Network

श्री राम आदर्श और समृद्धि के प्रतिक

राम-जानकी विवाह पर कथा करते पंडित जी

रानीगंज -श्री श्री सीताराम जी मंदिर कमिटी द्वारा आयोजित सप्ताह व्यापी श्री राम कथा का पांचवें दिन श्री राम जानकी विवाह के महत्त्व को श्रद्धालुओं को बताया गया. अवसर पर आयोजित कथा में कथावाचक अयोध्या से आए आचार्य श्री शिवेंद्र जी महाराज ने कहा कि रामकथा में भगवान श्री राम का विवाह बहुत महत्त्व रखता है. यहाँ भगवान राम एक आदर्श और मानव जीवन में समृद्धि का प्रतीक है. राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता की विवाह के लिए स्वयम्बर आयोजित की थी. जहाँ श्री राम शिव जी के धनुष को तोड़ने के लिए अपने गुरु के संग आए थे और इस स्वयम्बर में अनेक देशो के तेजस्वी एवं प्रतापी राजा- महाराजा उपस्थित थे. लेकिन सभी के अंदर अभिमान था, और भगवान श्री राम यहाँ यह साबित किया कि शिव जी का धनुष अभिमान से नहीं आदर्श और आशीर्वाद से ही तोड़ा जा सकता है.

भगवान श्रीराम के साथ उनके अनुज लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन के विवाह कार्यक्रम को भी दिखाया गया. इस मौके पर  रानीगंज शहर वासियों की ओर से एक भव्य राम जानकी रथ यात्रा निकाली गई और यह यात्रा भगवान राम को लेकर मंदिर प्रांगण में पहुँची. यहाँ भगवान राम और सीता का विवाह संपन्न हुआ. आज के इस राम विवाह के उपलक्ष्य पर रानीगंज के पूर्व चेयरमैन संगीता शारदा सहित नगर के गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 22nd, 2018 by Raniganj correspondent