Site icon Monday Morning News Network

राम अवतार बाजोरिया नवाजे गए शिल्पांचल गौरव पुरस्कार से

पुरस्कृत होते राम अवतार बाजोरिया

रानीगंज। शहर के समाजसेवी एवं सफल व्यवसाई उद्योगपति रामअवतार बाजोरिया को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शिल्पांचल गौरव पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कोलकाता के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, शिक्षा बिंद प्रेम कुमार अग्रवाल, रानीगंज विवेकानंद केंद्र के स्वामी जगन्नाथ जी महाराज, सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ.राम दुलाल बसु प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मुख्य अतिथि नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य के कर्म पर ही दुनियाँ उन्हें याद रखती है जो व्यक्ति जैसा कर्म करते हैं उन्हें उसी रूप में दुनियाँ याद रखती है, राम अवतार बाजोरिया जी न केवल रानीगंज के लिए बल्कि जहाँ भी इन्हें अवसर मिला है सेवा के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाया है. इनकी विशेषता यह रही कि अपने संस्कृति और संस्कार दोनों पर इनका वर्चस्व कमेशा बना रहा, परिवार समाज सभी क्षेत्रों में इन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है और आज जो सम्मान इन्हें दी गई है यह बहुत कम है. विशेष अतिथि प्रेम अग्रवाल ने कहा इंसान के जीवन का सफर तय है और उस सफर के बीच में जो व्यक्ति जैसा काम करते हैं उन्हें उसी रूप में उनकी पहचान बनती है. स्वामी जगन्नाथ जी महाराज ने कहा मानव जीवन पर आधारित होकर जो व्यक्ति सेवा संस्कार में सहयोग करते हैं उन्हें दुनियाँ स्मरण करती है, इससे बड़ा सेवा नहीं है. इनके जीवन शैली से यह बात बार-बार सामने आ रही है. इस अवसर पर विस्तृत चर्चा डॉक्टर राम दुलाल बसु ने की ओर कहा कि रानीगंज का सौभाग्य रहा है कि राजस्थान से ऐसे व्यक्ति चलकर रानीगंज में पहुँचे. विस्तारपूर्वक उनके जीवन शैली व्यवसाई जीवन का विवरण रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान ने दी और इस मौके पर कन्हैया सिंह, राजकुमार क्याल, संतोष टाटिया ने भी अपना वक्तव्य रखा. अध्यक्षता संदीप भालोटिया ने की.

Last updated: अप्रैल 26th, 2018 by Raniganj correspondent