Site icon Monday Morning News Network

राम अवतार कंपनी के दो गाड़ी कार्यस्थल पर खड़ी, सैकड़ों ग्रमीणों का विरोध जारी

लोयाबाद कनकनी में आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार और ग्रामीणों के बीच मोर्चाबंदी शुरू हो गई है। शनिवार को एक तरफ कम्पनी दो वाहन उतारी है। वहीं दूसरी तरह सैकड़ों ग्रामीण कम्पनी के विरोध में कार्यस्थल पर में डेरा डाल दिया है। करीब 400 की संख्या में ग्रामीण जुटे हुए है। ग्रामीण अपने लिए कार्यस्थल पर ही खानां पकाना शुरू कर दिया है। हालात देखर ये स्प्ष्ट हो रहा है कि ग्रामीण अब पर डाटे रहने की तैयारी में है।

बंदूकधारी बॉडीगार्ड से डरने वाले नही-अरुण चौहान

धरना स्थल पर खाना बनाते प्रदर्शनकारी

ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे अरुण चौहान ने कहा कि हम कम्पनी विरोधी नहीं है लेकिन ग्रामीणों को नजर अंदाज कर कोई भी कम्पनी यहाँ काम नहीं कर सकती है। अरुण ने कहा कि रात के अंधेरे में कम्पनी यहाँ दो वाहन उतारा है। कम्पनी के कुछ लोग आए थे। बंदूकधारी बॉडीगार्ड का धौंस दिखाकर ग्रामीणों को डराना चाहती है। हम ग्रामीण डरने वाले नहीं है। हक के लिए हम अपनी जान तक दे देंगे। कम्पनी को पहले ग्रामीणों से वार्ता करनी होगी फिर काम करने का सोचे अन्यथा ग्रामीण यहाँ से जाने वाला नहीं है। ग्रामीणों में महिलायेंं भी शामिल है।

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरेगा

अरुण चौहान ने कहा कल देश आजाद का दिन है। कल हम सब ग्रामीण यही पर तिरंगा फहराएंगे और अपनी हक के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे। जिसे गोली चलाना है। या मशीन चढ़ाना है, चढ़ा दे। हम सब पीठ दिखाने वालों में से नहीं हैं।

आंदोलनकारी ग्रामीण पहले कैंप बनाने दे:-आदित्य सिंह

राम अवतर कंपनी के अधिकारी आदित्य सिंह ने कहा आंदोलनकारी ग्रामीण पहले कैंप ऑफिस बनाने के लिए दे। इसके बाद वार्ता कर ग्रामीणों की मांगों पर विचार किया जाएगा। जिस प्रावधान के तहत सभी जगहों पर आउटसोर्सिंग कंपनी काम कर रही उसका वे लोग भी पालन करेंगे। सभी के सहयोग से ही कंपनी काम करेगी।

 


झायुमो संग़ठन सचिव से फोन से हुई बात

आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह ने फोन पर झायूमो के जिला संगठन सचिव हरेंद्र चौहान से मोबाईल फोन पर बात की। कम्पनी ने कहा कि पहले कैम्प बनाना है फिर बात होगी। जिसे हरेंद्र चौहान ने नकारते हुए कहा कि ग्रामीणों के नियोजन व विस्थापितों का सुरक्षित पुर्नवास की बात करें तभी कंपनी को काम करने दिया जाएगा।

कार्यस्थल पर डब्लू रवानी परवेज बौरी अंकुश रवानी जीतन महतो मुन्ना चौहान जितेंद्र रवानी विनोद चौहान पिंटू चौहान शिव कुमार चौहान विशाल बर्णवाल दिनेश भुइँया राजेश भुइँया विशाल भुइँया टिंकू हांडी आदि करीब चार सौ लोग जुटे हुए हैं।

Last updated: अगस्त 14th, 2021 by Pappu Ahmad