Site icon Monday Morning News Network

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रामअवतार कंपनी की मशीन और गाड़ी कनकनी पहुँची

लोयाबाद भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नई आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार बुधवार को कनकनी आउटसोर्सिंग स्थल पर नौ वॉल्वो टिपर वाहन उतार दिया है। बाद में दोपहर बाद एक पोकलेन 480 मशीन भी कम्पनी की पहुँच गई। कम्पनी आज पूरी तैयारी के साथ अपनी मशीनें उतारी है। 22 अगस्त को यहाँ भूमिपूजन के दौरान गोली बम के धमाके से इलाका दहल उठा था। मौके पर पुलिस बल तैनात है।


ग्रामीणों में भारी उबाल

ग्रामीणों का आरोप है कि कम्पनी द्वारा गरीबों के हक को कुचलने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीण जान दे देगा लेकिन रोजगार लेकर रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि यहाँ का धूल और गैस से नुकसान उसका होगा और झोली किसी और का भरेगा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोई भी ग्रामीणों के पेट पर लात मारेगा उसे हम नहीं छोड़ेंगे।

स्थानीय को 70 प्रतिशत नियोजन मिलेगा-साइड इंचार्ज

हालांकि कम्पनी के साइट इंचार्ज सूरज सिंह का दावा है कि ग्रामीणों और रैयतों से बात चल रही है। सभी को विश्वास में लेकर और स्थानीय को 70 प्रतिशत नियोजन देकर काम किया जाएगा। सूरज ने कहा कि आज मशीन उतारी गई है।कल बताएंगे कि काम कब से शुरू होगा।

कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नही:-थाना प्रभारी


थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। पुलिस का काम है कि कम्पनी को स्पोर्ट करना है। कम्पनी मदद मांगा है इसलिए उसे सुरक्षा दी गई है। किसी को आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी नहीं करने दिया जाएगा।

अंग्रेजी हुकूमत नहीं चलेगा:-राम रहीम

राम रहीम के नाम से मशूहर असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने कहा कि पुलिस को तैनात करके जिस तरह कम्पनी ग्रामीणों के हक को दबा रही है ये अन्याय है। सारा खेल स्थानीय विधायक का है। कम्पनी विधायक ढुल्लू के इशारे पर जनता के हक़ को कुचलने की कोशिश कर रही है।इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कम्पनी भ्रमित कर रही है,झायुमो:-हरेंद्र चौहान

झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद जिला युवा संगठन सचिव हरेंद्र चौहान ने कहा कि एक तरफ बाघमारा विधायक जनता का साथी होने का ढिंढोरा पीटते हैं। दूसरी तरफ कम्पनी से मिलकर अपनी झोली भरने में सबका हक मारने में लगा हुआ है। कनकनी में आज जो भी हो रहा सबमे उसी का खेल है।जिसका प्रमाण है माँ अम्बे कम्पनी और भूमि कंपनी जिसमें विधायक के वजह से किसी स्थानीय को नियोजन नहीं दिया गया है।

Last updated: अगस्त 26th, 2021 by Pappu Ahmad