लोयाबाद शनिवार को आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार की ओर से साइट इंचार्ज सूरज सिंह ने कनकनी के हरेंद्र चौहान और अरुण चौहान निर्मल चौहान नंदन चौहान पर दस लाख रुपये महीने की रंगदारी और ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित काम का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए लोयाबाद पुलिस से शिकायत की है।
शिकायत ऑनलाइन की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि कम्यूटर खराब है। शिकायत अबतक रिसीव नहीं हुई है।आरोप है कि धारा 144 का उल्लंघन किया गया। कम्पनी के वाहनों में तोड़फोड़ की गई, गोली और बम चलाकर चालक विशाल रावानी के पेट में गोली मारी गई है। जबकि विशाल ने अपने फर्द ब्यान में अज्ञात पर केस किया है। विशाल ने कहा कि उसे गोली कैसे लगा उसे पता नहीं है। कम्पनी ने कहा सारा माजरा पुलिस के सामने होता रहा।
Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by