Site icon Monday Morning News Network

रामअवतार कंपनी ने चार व्यक्ति पर दस लाख रंगदारी मांगने का किया केस

loyabad police station

लोयाबाद शनिवार को आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार की ओर से साइट इंचार्ज सूरज सिंह ने कनकनी के हरेंद्र चौहान और अरुण चौहान निर्मल चौहान नंदन चौहान पर दस लाख रुपये महीने की रंगदारी और ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित काम का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए लोयाबाद पुलिस से शिकायत की है।

शिकायत ऑनलाइन की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि कम्यूटर खराब है। शिकायत अबतक रिसीव नहीं हुई है।आरोप है कि धारा 144 का उल्लंघन किया गया। कम्पनी के वाहनों में तोड़फोड़ की गई, गोली और बम चलाकर चालक विशाल रावानी के पेट में गोली मारी गई है। जबकि विशाल ने अपने फर्द ब्यान में अज्ञात पर केस किया है। विशाल ने कहा कि उसे गोली कैसे लगा उसे पता नहीं है। कम्पनी ने कहा सारा माजरा पुलिस के सामने होता रहा।

Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by Pappu Ahmad