Site icon Monday Morning News Network

रामअवतार कम्पनी और समर्थक पर भारी पड़ा सयुंक्त मोर्चा

लोयाबाद कनकनी में नई आउटसोर्सिंग कम्पनी शुक्रवार को पाँचवी बार भी काम चालू करने में असफल साबित हुआ। इसबार कम्पनी के तरफ से हथियार और शूटरों का भी इस्तेमाल हुआ। बावजूद कनकनी के ग्रामीण, कॉंग्रेस और जमस शर्मथक भारी पड़े। विरोध के बाद जब कम्पनी काम चालू नहीं कर सका तो कम्पनी के लोग अपने को फेल होता देख भारी पुलिसिया सुरक्षा के बीच दनादन बमबाजी करने लगे और कई राउंड फायरिंग भी।पुलिस की सुस्ती देख ग्रामीण और उग्र हो गए और हाथों में पत्थर लेकर चालू कराने आये लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। गोली और बमबाजी का सारा माजरा पुलिस के मौजदूगी में देर तक चलता रहा। बावजूद लोयाबाद पुलिस कुछ नहीं कर सकी। हालांकि जोगता पुलिस छह लोग को हिरासत में लिया हैं।उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है।

एक युवक को लगी गोली


एक वॉल्वो ऑपरेटर को पेट में गोली लोगी है। उसका इलाज धनबाद अशर्फी अस्पताल में चल रहा है। गोली बमबाजी के घटना के बाद एएसपी मनोज स्वर्गयारी पहुँच गए। उन्होंने पकड़े गए सभी लोगों से जोगता थाना में पूछताछ की है। पकड़े गए लोगों ने कुछ लोगों का नाम भी बताया है। लोयाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि राम अवतार कम्पनी के गुंडे ने गोली बम चलाई है। उस पर एफआईआर किया जाएगा।

गोली और बम धमाकों से इलका हुआ धुँआ धुँआ


कम्पनी बम चलाकर यहाँ काम नहीं कर सकता।पुलिस आउटसोर्सिंग स्थल से साथ जिंदा बम,दो खोखा,एक जिंदा कारतूस,भी बरामद किया है। पुलिस इन मामले में केस करने की तैयारी कर रही है।


ओबी डंप पहाड़ों पर पुलिस का चला सर्च अभियान

कम्पनी के तरफ से कम्पनी का काम चालू करने आये लोग गोली बम चलाते हुए भागना चाहा तो जोगता पुलिस कुछ को घेर लिया।सभी लोग पास के ओबी डंप के पहाड़ पर चढ़ गया।सभी के पास हथियार था। पुलिस भी पहाड़ पर चढ़ गया। पुलिस को चढ़ता देख सभी लोग हथियार जंगल में फेंक भाग गया।पुलिस हथियार ढूंढने के सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगी।


रामअवतार का लगातार हो रहा विरोध

कम्पनी के काम चालू करने का विरोध 13 अगस्त शुरू हुआ। जो आजकत जारी हैं। 20 अगस्त, 26 अगस्त 30 अगस्त को कपमनी द्वारा काम चालू करने का प्रयास विफल रहा। शुरूआत की दो कोशिश के बाद 29 अगस्त को यहां, निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। बावजूद तीसरी बार भी कम्पनी काम चालू नहीं कर सका। निषेधाज्ञा लागू के बाद भी पुलिस के सामने दोनों तरफ के 700 लोग थे मौजूद।

कंपनी के समर्थन 300 लोग जुटे थे


निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी जब कम्पनी सफल नहीं हो सकी तो शुक्रवार को एक बार फिर प्रयास किया गया। इस बार कम्पनी के तरफ से तीन सौ लोग जुटे थे। आउटसोर्सिंग स्थल के पश्चिमी क्षेत्र से सभी कम्पनी के समर्थन में प्रवेश किया। ग्रामीण पूर्व क्षेत्र से,ग्रामीणों की ओर से रोजगार मांगने को नारेबाजी हो रही थी। उसके बाद कम्पनी के लोगों के तरफ से फायरिंग और बमबाजी होने लगी।

महिलायेंं पहुँची झाड़ू लेकर इस बार ग्रामीण महिलायें भारी संख्या में थी। सभी हाथों में झाड़ू लेकर प्रदर्शन करने लगी।पुलिस से नोक-झोंक भी हुआ। थाना प्रभारी महिलाओं को रोकना चाहा। लेकिन पुलिस के बेरियर को तोड़कर महिलायें आगे बढ़कर आउटसोर्सिंग स्थल पहुँच गई।

गोली बम का रास्ता छोड़े कम्पनी:-ज़लेश्वर महतो

पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि कनकनी में कम्पनी के लोग गोली और बम चलाकर का काम करना चाहा। घटना निंदनीय है। गोली बम का रास्ता छोड़कर कम्पनी स्थानीय लोगों से बात करना चाहिए। जलेश्वर ने कहा कि अगर रोजगार मांगना गुनाह है तो जलेश्वर भी यह गुनाह बार-बार करेगा। कम्पनी को बाबू साहब वाला दिमाग छोड़ना होगा।यहाँ गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। प्रशासन वैसे लोगों चिन्हित कर कार्यवाही करे।

कम्पनी बेरोजगारों पर बम और गोली चलवाई है:-हरेंद्र चौहान

ग्रामीण नेता हरेंद्र चौहान ने कहा कि कम्पनी बेरोजगारों पर बम और गोली चलवाई है। रोजगार मांगना गुनाह है। 381 बेरोजगार युवक नियोजन के लिए बायोडाटा पहले सौंप चुका है। लेकिन कम्पनी बहरी लोगों को लाकर जबरन यहाँ के लोगों पर अत्याचार करना चाह रहा है। इसमें कम्पनी के अमरेश सिंह और विधायक ढुल्लू महतो का साजिश है।

Last updated: सितम्बर 24th, 2021 by Pappu Ahmad