Site icon Monday Morning News Network

राशनकार्ड में धांधली, राशन वितरण में धांधली समेत राशनकार्ड बनाने की मांग को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया

माकपा अजय दामोदर जोनल कमिटी के तरफ से पांडेश्वर प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर को राशन कार्ड की निर्गत करने में देरी राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 5 किलो चावल का सही वितरण नहीं होने और एक पंचायत का राशन कार्ड दूसरे पंचायत में चल जाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद फूड इंस्पेक्टर के अनुपस्थिति में उनके सहकर्मी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर जिला कमिटी नेता तूफान मंडल ने कहा कि गरीब ,निरीह ,कमजोर लोगों को अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला जिसको मिला है उसको राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 5 किलो चावल का लाभ नहीं दिया जा रहा है । पूरे राज्य में राशन सामग्री की कालाबाजारी की जा रही है राशन कार्ड का वितरण सही नहीं हो रहा है एक पंचायत का राशन कार्ड दूसरे पंचायत में चला जा रहा है । जिससे सही आदमी को राशनकार्ड नहीं मिल रहा है । बहुत लोगों को अभी तक राशनकार्ड नहीं बन पाया है इन्हीं सब मांगों को लेकर फूड इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति में सह कर्मी को ज्ञापन सौंपा गया है ।

इस अवसर पर माकपा नेता पन्नालाल बनर्जी ,विनय बाध्यकर, मंटू ओझा ,सुभाष बाउरी ,समेत दर्जनों माकपा नेता उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent