Site icon Monday Morning News Network

26 नवंबर को दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी झरिया लोकल कमीटी के तत्वाधान में निकली गई रैली

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमीटी के तत्वाधान में झरिया रेलवे स्टेशन से रैली निकाली गई , जो बाटा मोड़ होते हुए देशबंधु सिनेमा हॉल से इंदिरा चौक इंदिरा चौक से वापस देशबंधु होते हुए बाटा बाटा मोड़ में आकर सभा में तब्दील हो गए। सभा को सचिव शिव बालक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पुंजीवाद परस्त जनविरोधी , मजदूर विरोधी , किसान विरोधी नीतियों के कारण आज पूरे देश का मजदूर , किसान ,माध्यवर्गी व्यापारी , नौजवान एवं समाज का हर तबका भयंकर त्रासदी झेलने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा देश की तमाम सर्वजनिक उद्योगों में प्रमुख कोयला, रेल ,बैंक ,जीवन बीमा, रक्षा ,बंदरगाह सहित अन्य उद्योगों को केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण किया जा रहा है। किसान विरोधी ,कृषि कानून एवं श्रमिक विरोधी श्रम संहिताकरण संसद से अलोकतांत्रिक तरीके से पास करा दिए गए। केंद्र सरकार की जनविरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के १० मजदूर संगठनों ने 26 नवंबर 2020 के एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं। झरिया लोकल सीपीआई(एम )समर्थन करती है।

सभा का धन्यवाद कामरेड राजेंद्र पासवान और अध्यक्षता कामरेड भागवन दास ने किया। सभा में सुरेश पासवान, रामबृक्ष धारी, जनवादी महिला समिति , झरिया प्रखंड सचिव कामरेड रीना देवी, रामप्रसाद यादव, कुंदन पासवान, मो० नौसाद अंसारी, देवनन्दन शर्मा , प्रजा पासवान, सूरेश भुईयां, नागेन्द्र राम, अनिल पासवान,शनिचर भुईयां, हिरामण ठाकुर, उमेश चौहान , जगदीश भुईयाँ तथा अन्य उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 25th, 2020 by Arun Kumar