Site icon Monday Morning News Network

बाइक रैली रोके जाने के खिलाफ रानीगंज में विरोध प्रदर्शन

दुर्गापुर में बीजेपी की ओर से निकलने वाले बाइक रैली को रोके जाने के विरोध में रानीगंज के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इसका जमकर विरोध किया। रानीगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्वामी विवेकानंद स्टैचू के पास से एक रैली बीजेपी की ओर से भी निकाली जानी थी। लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया।

इसके पश्चात बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पैदल रैली निकालकर पूरे शहर की परिक्रमा शहर की। इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस मोड़ पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। रानीगंज भाजपा मण्डल सचिव दिनेश सोनी ने बताया कि पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रभाव तृणमूल कॉंग्रेस के सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रास नहीं आ रहा है।

हमारी लोकप्रियता से बेहद परेशान हैं। हम लोगों के किसी भी प्रकार के जुलूस अथवा कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तौर पर कार्यवाही की जाती है। दूसरी ओर आज दुर्गापुर में रैली को लेकर जो विवाद हुआ, उससे पूरे रानीगंज कोयलाञ्चल क्षेत्र में तनाव देखा गया। इसी के मद्देनजर जगह-जगह पर प्रशासनकी ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

इस विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, मण्डल अध्यक्ष शमशेर सिंह, संजीव मोहंती, सभापति सिंह, मदन त्रिवेदी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 3rd, 2019 by Raniganj correspondent