Site icon Monday Morning News Network

दिलीप घोष पर हमले के विरोध में भाजपायियो ने किया सड़क जाम

धरना-प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

धरना-प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

नियामतपुर :- दार्जलिंग के दौरे में गए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक दिलीप घोष पर हमला किये जाने से पुरे राज्य में भाजपा कार्यक्रताओ में आक्रोश व्याप्त है.
इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा कुल्टी मंडल ने संयुक्त रूप से गुरूवार की संध्या नियामतपुर मोड़ को अवरुद्ध कर विरोध जताया.

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

करीब 30 मिनट तक सड़क जाम रहने के बाद नियामतपुर पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर भाजपाईयों को शांत कराया.
गुरूवार की संध्या नियामतपुर पार्टी कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रैली निकाल कर नियामतपुर मोड़ पहुंचे और राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
इस दौरान राज्य सदस्य विवेकानंद भटाचार्य, कुल्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.इबरार अहमद, निर्मल कर्मकार, भाजयुमो जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा, अंजय पासवान, पंकज साव, रवि सिंह, अप्पू आचार्या आदि समेत काफी संख्या में भाजपा कर्मी शामिल थे.

पहाड़ पर अशांति के लिए जिम्मेदार है ममता बनर्जी

मौके पर संतोष वर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर हमला कर राज्य की तृणमूल सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यहाँ तानाशाही शासन कायम हो गया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ तीन महीनो से सुलग रहा है और उसकी जिम्मेवार ममता बनर्जी है.

भाजपा के प्रयास से शान्त हुआ पहाड़

भारत सरकार के गृहमंत्री श्री सिंह के पहल पर गोरखालेंड आन्दोलन समाप्त हुआ है, जो ममता को हजम नहीं हो रहा है, क्योकि वो सिर्फ दंगा लगाना जानती है और पहाड़ में लोग मर रहे थे परेशान थे तो दीदी को मजा आ रहा था. आज वहाँ भाजपा ने शांति बहाल किया है जिसका गुस्सा ममता बनर्जी ने प्रदेश अध्यक्ष पर हमला कर निकाला है.

डॉ. इबरार अहमद ने कहा कि राज्य में पुलिस प्रशासन तृणमूल के इशारे पर कार्य कर रही है. आगे इससे वृहद आन्दोलन किया जायेगा.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by News Desk