Site icon Monday Morning News Network

26 यूनिट रक्त संग्रह

रक्तदाता को प्रमाणपत्र देते अतिथिगन

कुल्टी -कुल्टी गांगुटिया स्थित अंजनी आईंटीआई कॉलेज में शुक्रवार को आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सह व्यावसाई अरविंद अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अंजनी आईंटीआई के प्रिंसिपल निरंजन लाल अग्रवाल ने प्रथम रक्तदाता कॉलेज के शिक्षक पंकज चटर्जी को 50वीं बार रक्तदान करने पर विशेष रूप से संम्मानित किया। रक्तदान शिविर के दैरान छात्रों को रक्तदान के प्रति सचेतना के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईंटीआई कॉलेज की दो महिला सदस्य मोंटी चौबे एवं जया दास सहित छात्रों एवं शिक्षकों ने 26 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर आसनसोल जिला अस्पताल के डॉ० संजीत चटर्जी की देखरेख में रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. ममता मिश्रा,सहायक प्रधानाध्यापिका आशालता सिन्हा, कुल्टी मदद फाउंडेशन के मंजीत सिंह एवं रविशंकर चौबे, पूर्व पार्षद दुलाल चक्रवर्ती, महिला प्रशिक्षण केंद्र बराकर की प्रोजेक्ट हेड किरण प्रसाद एवं रजनी माधोगड़िया, शिक्षक कैलास मांजी, स्वदेश मांजी, कालिदास मिश्रा, कपिल महतो, कुल्टी टाउन सोशल वेलफ़ेयर के तपन सरकार, सिक्खा बागची विशेष रूप से मौजूद थे।

Last updated: जून 8th, 2018 by News Desk