Site icon Monday Morning News Network

फुटबल प्रेमी दिवस पर रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर

सलानपुर -फुटबल प्रेमी दिवस के उपलक्ष्य पर दिवंगत फुटबल प्रेमीओ को श्रद्धांजलि स्वरूप मानव उज्जीवन रक्तदाता समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हिंदुस्तान केबल्स स्थित मुक्तमंच के समीप अपने ऑफिस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधु घटक एवं सालानपुर जिलापरिषद मोo अरमान ने संस्थानका झण्डा फहराकर किया। मौके पर मोo अरमान ने कहा कि मानव उज्जीवन समिति द्वारा यह प्रयास अति सराहनीय है। रक्तदान महादान है, जिससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस कार्य में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। लोगों से कहा कि युवा रक्तदान के लिए आगे आये और दूसरों का जीवन बचाये।

उज्जीवन रक्तदाता समिति के कोषाध्यक्ष सत्यब्रत घोष ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस साल संस्था की ओर से 27वां रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही संस्था हर महीने मुफ्त न्यूरोथेरेपी, होमियोपैथी की चिकित्सा प्रदान करती है एवं 24 घंटे एम्बुलेंस परिसेवा भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि लगभग आसपास के सभी युवाओ समेत पॉलिटेक्निक स्कूल के छात्र-छात्राएं रक्तदान शिविर में रक्तदान करते है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिये युवाओं तथा महिलाओं को धन्यवाद दिया। शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। एकत्रित रक्त को आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को दिया गया है। इस मौके पर तपन महता, डॉ० दिलीप राय, शुभाशीश ख्वाआस, गौतम मुखर्जी, गोपाल राय समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 16th, 2018 by kajal Mitra