बेनाचिती बाजार के जलखावर गली के समीप राधाकृष्ण स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रविवार की सुबह को रक्तदान शिविर आयोजित की गई. इस शिविर का उद्घाटन डॉ.दिवाकर राय ने फीता काटकर की. इस मौके पर दो नंबर बोरो चेयरमैन रोमा प्रसाद हलदर, निराई गुड़ाई, नगर निगम की उप-मेयर अनिंदिता मुखर्जी, राधाकृष्णन स्पोर्टिंग क्लब के कार्यकर्ता अकाश घोष, अतनु मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
अतनु मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ही काली पूजा के समय यह रक्तदान शिविर आयोजित की जाती है, इस बार क्लब के 40 सदस्यों ने रक्तदान किया. रक्त संग्रह बिधाननगर अस्पताल की ओर से की गई. उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने इस तरह के कार्य को सराहा और कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, इसके लिए और भी संस्था को आगे आना होगा, तभी हमलोग रक्त की कमी को पूरा कर सकेंगे, खासकर युवाओं को इसमें आगे आने की जरूरत है.

