Site icon Monday Morning News Network

श्याम स्टील ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान करते श्रमिक

रानीगंज -मेजिया स्थित श्याम स्टील मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड ने बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 175श्रमिकों ने रक्तदान किया. जहाँ श्रमिकों का उत्साह देखने योग्य था. सभ इ श्रमिकों ने कतारबद्ध होकर रक्तदान किये. कंपनी के महाप्रबंधक दीपक साहू ने बताया कि रक्त मानव जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण वस्तु है, जो अनमोल है किसी को भी रक्त की कमी ना हो और रक्त देकर किसी की जिंदगी बचाया जा सके, इसी उद्देश्य है रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि इससे कंपनी के श्रमिक रक्तदान के प्रति जागरुक होंगे साथ ही देश के प्रति समर्पण का भाव जागेगा. मौके पर मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि इस शिविर में 175श्रमिकों का ही रक्त हमलोग ले सकेंगे, इतना ही व्यवस्था की गई है. बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुजीत कुमार ने उपस्थित कर्मियों का स्वास्थ्य जाँच किया और बताया कि रक्तदान से शारीरिक नुकसान नहीं बल्कि लाभ होता है, यह बातें लोगों को समझने की जरूरत है.

Last updated: अगस्त 22nd, 2018 by Raniganj correspondent